कोबी और भेड़िया, बांकेलाल और फाइटर टोड्स! (Kobi Aur Bhediya – Bankelal And Fighter Toads – Raj Comics By Manoj Gupta)
नमस्कार दोस्तों, बांकेलाल की ‘पिट्ठू गर्म’ कॉमिक्स के बाद राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता द्वारा इस वर्ष की पहली नई कॉमिक्स भी प्री-आर्डर पर आ चुकी हैं। ‘मुसीबत का खेल’ और ‘पिट्ठू गर्म’ की कॉमिक समीक्षा भी जल्द ही हमारे रिव्यु सेक्शन में उपलब्ध होंगी और इसी के साथ आप हास्य सम्राट की नए मनोरंजक कारनामें भी – ‘ऊँच नीच का पापड़ा‘ नामक कॉमिक्स में जल्द पढेंगे। पाठकों से अभी तक बांकेलाल के इन नए अंकों को मिला जुला फीडबैक ही मिला हैं लेकिन आशा हैं श्री तरुण कुमार वाही एवं श्री प्रेम गुणावत इस श्रृंखला को और कसावट के साथ आगे बढ़ायेंगे।
कॉमिक्स बड़े आकार में प्रकाशित होंगी और इसका मूल्य हैं 135/- रूपये, कुल पृष्ठ संख्या होगी 32 और इसे बहुत जल्द पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही भेड़िया सेट – 2 जिसमें पाठकों का वर्षों से हो रहा इंतजार समाप्त होगा और पाठकों को एक बार क्रय करने हेतु उपलब्ध होंगे ‘कोबी और भेड़िया’, ‘बलिकुठार’ और दो-दो हाँथ जैसे बेहद ही रेयर केटेगरी की कॉमिकें। 96 पृष्ठों के इन विशेषांकों की बात ही निराली हैं एवं बहुत कम ही कॉमिक कलेक्टर्स के पास इनकी उपलब्धता हैं, क्या आप भी इस सेट को लेकर उत्साहित हैं?
भेड़िया सेट 2 के कॉमिकों की सूची –
- भाटिकी का जाल (पृष्ठ संख्या – 32, मूल्य – 70/-)
- जानवर (पृष्ठ संख्या – 32, मूल्य – 70/-)
- ग्रहणों (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- कोबी और भेड़िया (पृष्ठ संख्या – 96, मूल्य – 160/-)
- डोमा (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- बलि कुठार (पृष्ठ संख्या – 96, मूल्य – 160/-)
- जान के लाले (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- सलीब (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- भागो पागल आया (पृष्ठ संख्या – 96, मूल्य – 160/-)
- दो-दो हाँथ (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
भेड़िया के साथ नजर आएंगे फाइटर टोड्स भी जहाँ एक बार वो टकराते दिखेंगे ‘मूषकराज’ से, बनेंगे ‘करोड़पति’ और रहेंगे ‘कबाड़नगर’ में। प्रथम कुछ कॉमिकों को खास बनाते हैं इनके आर्टिस्ट श्री अनुपम सिन्हा जी क्योंकि इनके ‘कथा एवं चित्र’ उनके ही कूंची और स्याही से उभरें हैं जो काफी संग्रहणीय बन जाते हैं। साथ हैं न्यू ऐज कॉमिक्स जो की मल्टीस्टारर हैं और यहाँ दिखेंगे भोले-भाले-शर्मीले मगर गजब के लड़ाके फाइटर टोड्स के साथ नागराज और सुपर कमांडो ध्रुव।
फाइटर टोड्स के कॉमिकों की सूची –
- करोड़पति (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- कबाड़नगर (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- मूषकराज (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- रैपस्टार (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- सुपर टोड्स (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- गहरी चाल (पृष्ठ संख्या – 48, मूल्य – 110/-)
- लेवल जीरो (पृष्ठ संख्या – 80, मूल्य – 140/-)
- समुद्री लुटेरे (पृष्ठ संख्या – 64, मूल्य – 120/-)
- बेलमुंडा का खज़ाना (पृष्ठ संख्या – 80, मूल्य – 140/-)
अंत में नागराज के दो क्लासिक विशेषांक जिन्हें सभी के संग्रह में होना चाहिए जिसमें सम्मलित हैं ‘फिर आया नागदंत’ और ‘नगीना का जाल’। इसके संस्मरण भी जल्द कॉमिक बाइट पर साझा किये जाएंगे और यह सभी कॉमिकें प्री-आर्डर पर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध होंगी, आभार – कॉमिक्स बाइट!!