खौफ़नाक किस्से और चुल्लू परी लोक में- स्वप्निल कॉमिक्स (Khaufnaak Kisse And Chullu Pari Lok Me- Swapnil Comics)
स्वप्निल कॉमिक्स के नए अंक (New issues of Swapnil Comics)
नमस्कार मित्रों, एक लंबें अतंराल के बाद स्वप्निल कॉमिक्स (Swapnil Comics) लेकर आएं हैं अपने नए अंक। पिछला अंक ‘खून की प्यासी दौलत’ एक एवरेज कॉमिक्स थीं जिसमें एक नए नायक की झलक भी दिखाई पड़ी थीं जिसका नाम था ‘विक्रमादित्य’, लेकिन इस बार उसका अगला भाग प्रकाशित नहीं हुआ हैं बल्कि उन्होंने अपने ‘फ्लैगशिप’ किरदार चुल्लू की एक नई चित्रकथा पाठकों के समक्ष पेश की हैं जिसका नाम हैं – “चुल्लू परी लोक में” और इसके साथ ही इस सेट की अगली कॉमिक्स – “खौफ़नाक किस्से” आधारित हैं ‘भूत-प्रेत’ एवं हॉरर वर्ग में जहाँ वो पहली बार पाठकों को कुछ अलग पेश कर रहें हैं। दोनों ही कॉमिक्स प्री-आर्डर पर उपलब्ध हैं और पाठक सीधें इसे पुस्तक विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते हैं।
कॉमिकों को हिंदी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा और इनका मूल्य होगा मात्र 120/- रूपये पर फ़िलहाल पाठक इसमें 10% की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या 28 हो सकती हैं पर इस बाबत कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं और ना ही किसी फ्री नॉवेल्टी आइटम्स की। ‘चुल्लू परी लोक में’ के पेंसिलर हैं श्री मोहित आर्य एवं श्री स्वप्निल सिंह, कलरिस्ट है श्री सूरज मालवीय और स्वयं स्वप्निल जी। साथ में एडिटिंग की है श्री अरविंद यादव ने और वो इस कॉमिक्स के लेखक भी हैं।
कवर गैलरी (Cover Gallery)
यहाँ से आर्डर करें – कॉमिक माफ़िया (Comic Mafia)
कॉमिक्स माफ़िया के श्री दीपांशु कुमार कहते हैं –
“Swapnil Comics वापस आ गए है अपनी २ नई कॉमिक्स के साथ। मेरी सभी रीडर्स से गुजारिश है कि इन कॉमिक पर भी नजर दे। कॉमिक्स बनाने से प्रिंट तक का सफर बहुत मेहनत के साथ होता है। बाकी पसंद आना न आना सब पढ़ने के बाद ही पता चलता है। एक बार मौका अवश्य दे। मौका मिलेगा तो सुधार भी होगा। वो कहते है न “दबाव बना रहना चाहिए।”