ComicsNewsRaj Comics

कालांतर और भागो झापड़ आया – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता – प्री आर्डर (Kaalantar And Bhago Jhapad Aaya – Pre Order – Raj Comics By Sanjay Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता: कालांतर और भागो झापड़ आया अब प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध। (Raj Comics By Sanjay Gupta: New Comics “Kaalantar And Bhago Jhapad Aaya” Now Available For Pre-Order.)

पिछले कई महीनों से पाठकों की भारी मांग थी की पुनरुत्थान श्रृंखला का अंतिम भाग “कालांतर” का प्री आर्डर लाया जाए। यह अंक पुनरुत्थान श्रृंखला का आखिरी अंक होगा जिसमें राज कॉमिक्स यूनिवर्स के सभी नायक दिखाई पड़ेंगे। सीरीज के पिछले दो भागों को कॉमिक्स प्रशंसकों से काफी प्रशंसा प्राप्त हुई और इसकी कहानी एवं पात्रों से भी कई लोग प्रभावित हुए। इस श्रृंखला को जल्द से जल्द पूरा करने की मांगे पाठक आए दिन ‘राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता’ के ग्रुप पर उठाते रहते। संजय जी समय लेते है और फिर अनुकूल परिस्तिथियों में ही प्री आर्डर लाते है, ऐसे में विश्व पुस्तक दिवस और सुपर कमांडो ध्रुव के जन्मदिन के अवसर से भला और क्या अच्छा मौका हो सकता था! इसलिए प्रस्तुत है कलांतर और भागो झपड़ आया का प्री-ऑर्डर जो कल ही पुस्तक विक्रेताओं के पास बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है।

Kaalantar And Bhago Jhapad Aaya - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre Order
Kaalantar And Bhago Jhapad Aaya – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre Order

दोनों कॉमिक्स राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता द्वारा प्रकाशित स्टैण्डर्ड साइज़ में होंगी और इसके कॉम्बो एवं एकल अंको के प्री-आर्डर ऑफर के साथ फ़िलहाल किसी स्टैंडी की घोषणा ‘नहीं’ की गई है। कॉम्बो पैक का प्री-आर्डर मूल्य भी 600/- रूपये होगा।

  • कालांतर – पुनरुत्थान श्रृंखला – ब्रह्मांड रक्षक (पृष्ठ 80, मूल्य 450/- रूपये)
  • भागो झापड़ आया – मैंने झापड़ मारा ध्रुव को (मल्टीस्टार्रेर) (पृष्ठ 32, मूल्य 200/- रूपये)
Kaalantar - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre Order
Kaalantar – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre Order
Bhago Jhapad Aaya - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre Order
Bhago Jhapad Aaya – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre Order

कालांतर कॉमिक्स का भी एक अलग से कॉम्बो पैक आया है जिसमें इस कॉमिक्स का हार्डकवर और पेपरबैक संस्करण शामिल है, इसका मूल्य 1000/- रूपये रखा गया है।

Kaalantar - Raj Comics By Sanjay Gupta - Pre Order Combo
Kaalantar – Raj Comics By Sanjay Gupta – Pre Order Combo

Raj Comics By Sanjay Gupta | Nag Granth | Aaranyak Parv | Paperback

Raj Comics By Sanjay Gupta - Nag Granth - Aaranyak Parv
Nagraj Bobble Head | Raj Comics By Sanjay Gupta | Action Figure | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!