ComicsNews

इंडी कॉमिक्स फेस्ट – मुंबई 2023 (Indie Comix Fest – Mumbai 2023)

Loading

इंडी कॉमिक्स फेस्ट मुंबई में आज से शुरू हो चुका हैं (Indie Comics Fest Mumbai 2023 Begins Today)

Indie Comix Fest
Indie Comix Fest

नमस्कार मित्रों, कॉमिक्स जगत में पिछले कई वर्षों में काफी बदलाव हुए और कई लोगों ने इस क्षेत्र में अपना हाँथ आजमाया भी। कुछ लोग पहले से किसी छोटे प्रकाशन या संस्था से जुड़कर अपनी कॉमिक बुक या ग्राफ़िक नॉवेल उनसे प्रकाशित करवाते हैं या कुछ स्वयं ही अपने प्रकाशन के अंतर्गत इन्हें छापते हैं। कुछ सेल्फ पब्लिशिंग में भी प्रयास करते हैं और ऐसे ही लोगों को प्लेटफार्म देने के लिए आग़ाज हुआ इंडी कॉमिक्स फेस्ट (Indie Comix Fest) का। यहाँ ये सभी लोग आकर अपना स्टाल लगा सकते हैं और दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं, इस प्लेटफार्म की उपयोगिता उन लोगों के लिए ज्यादा हैं जिनका मकसद अपने कार्य यानि कॉमिक्स के माध्यम से हजारों पाठकों तक पहुंचना हैं।

Space

इंडी कॉमिक्स फेस्ट – मुंबई 2023 (Indie Comix Fest – Mumbai 2023)

इंडी कॉमिक्स फेस्ट एक नेशनल इवेंट हैं और विगत कई वर्षों से यह प्रकाशकों और क्रिएटिव्स को एक मंच प्रदान कर रहा हैं वो भी देश के अलग-अलग शहरों में। इस बार इंडी कॉमिक्स फेस्ट पहुंचा हैं मायानगरी मुंबई में और यहाँ इसे 25 मार्च से लेकर 26 मार्च तक मुंबई सेंट्रल के YMCA (वाय एम सी ए) में आयोजित किया जाएगा। फेस्ट में पाठकों और आगंतुकों का प्रवेश बिलकुल मुफ्त हैं और कोई भी यहाँ जाकर कॉमिक्स खरीद सकता हैं और अपने पसंदीदा प्रकाशकों एवं सुपरहीरोज से मिल सकता हैं।

कॉमिक्स इंडस्ट्री और नए प्रकाशकों/क्रिएटिव्स के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया ‘स्टार्टअप’ कहा जा सकता हैं और भारी संख्या में कॉमिक्स प्रेमियों को वहां पहुँच कर इन सभी का मनोबल बढ़ाना चाहिए। भारतीय कॉमिक्स जगत के कई जाने-माने प्रकाशक भी इस आयोजन में आपको नजर आएंगे एवं उनकी जानकारी नीचे साझा की जा रही हैं।

सिनेमिक्स (Cinemics)

बुल्सआई प्रेस, स्वयंभू कॉमीक्स, चित्रगाथा कॉमिक्स (Bullseye Press, Swayambhu Comics, Chitragaatha Comics)

चीसबर्गर कॉमिक्स, शक्ति कॉमिक्स, याली ड्रीम क्रिएशन्स, होली काऊ, अभीजीत किनी स्टूडियोज (Cheeseburger Comics, Shakti Comics, Yali Dream Creations, Holy Cow, Abhijeet Kini Studios)

इंडी कॉमिक्स फेस्ट के आदर्श (Indie Comix Fest Motto)

Our motto is More comics! Better comics! Affordable comics!

Indie COMIX FEST

इंडी कॉमिक्स फेस्ट में इन प्रकाशकों के अलावा भी अन्य बहुत सारे अंजाने और अनोखे कॉमिक्स को लेकर आयें लोग आपको देखने को मिलेंगे, तो आप भी अपने मित्रों और परिवार के साथ इस इवेंट में पहुंचे और इसे सफल बनायें, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Unboxing Of New Comic Books | Comics Byte | Indian Comics Publisher

Bhagavan Parasurama – Kathamrta

Bhagavan Parasurama

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!