ComicsMoviesNews

‘कृष 4’ का निर्देशन करेंगे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan will direct ‘Krrish 4’)

Loading

अब सुपरहीरो ही बनेगा निर्देशक! कृष 4 को खुद ऋतिक रोशन करेंगे डायरेक्ट। (Superhero Become The Director! Hrithik Roshan himself will Direct Krrish 4.)

भारत में कॉमिक बुक्स के प्रकाशक तो काफी है, परंतु उनके करेक्टर्स पर अभी तक कोई लाइव एक्शन फिल्म नहीं बन पाई है। यहां तक शक्तिमान फिल्म पर भी सोनी पिक्चर्स द्वारा कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है। हालाँकि आशा है कृष 4 के माध्यम से जल्द ही बड़े पर्दे पर सुपरहीरो पसंद करने वाले दर्शकों को अब ‘सुपरहीरो बेस्ड’ एक बड़ी फिल्म देखने का मौका मिलेगा। भारत की सबसे सफल इंडियन सुपरहीरो फ्रैंचाइज ‘कृष’ (Krrish) की ट्राइलॉजी ने विगत दशकों में भारतीय फिल्म, कॉमिक्स और सुपरहीरो वर्ग को पसंद करने वाले दर्शकों एवं पाठकों का मनोरंजन किया है। अब इसके चौथे भाग में हृतिक रोशन न सिर्फ कृष की भूमिका निभाने वाले अपितु इसे वो निर्देशित भी करने वाले है, उनके पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री राकेश रोशन ने सोशल मीडिया में इस बात की आधिकारिक घोषणा की। यह खबर प्रशंसकों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं। वहीं, फिल्म की पुरानी लीड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है।

Krrish 4 Movie News
Krrish Movie Franchise

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन अब केवल इस फिल्म के मुख्य अभिनेता ही नहीं, बल्कि इसके निर्देशक की भूमिका भी निभाने जा रहे हैं। ऋतिक इससे पहले कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वह निर्देशन की कुर्सी संभालेंगे। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी भव्य बन गया है। फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है। प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर ऋतिक को शुभकामनाएं दीं और फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रियंका एक बार फिर इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी। पाठकों को बताता चलूँ की कृष भारत की पहली सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइज़ी में से एक रही है, जिसकी शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। इसके बाद कृष (2006) और कृष 3 (2013) ने जबरदस्त सफलता हासिल की। अब लगभग 11 साल बाद, चौथी फिल्म आने वाली है, जिससे फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं।

Hrithik Roshan - Krrish 4
Hrithik Roshan As Superhero ‘Krrish

ऋतिक रोशन का निर्देशन में आना न केवल उनके करियर में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है, बल्कि यह कृष 4 को भी एक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है, साथ में उन्हें अपने पिता और आदित्य चोपड़ा जी का सानिध्य मिलेगा जो धूम ट्राइलॉजी से अपना दबदबा पहले ही दिखा चुके है और उनकी ‘स्पाई’ यूनिवर्स भी फ्लोर पर चल रही है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म के साथ कोई कॉमिक बुक भी प्रकाशित की जाए, क्योंकि डायनामिक स्टोरीबोर्डिंग इस तरह की फिल्मों में बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है जो की कॉमिक्स का ही एक स्वरूप कहा जा सकता है। अच्छे वीऍफ़एक्स के साथ अगर इन सभी पहलुओं पर ध्यान रखें, तो इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता। अब देखना यह होगा कि इस फिल्म में कौन-कौन से नए ट्विस्ट और किरदार देखने को मिलेंगे और क्या यह फिल्म ‘मार्वल स्टूडियोज़’ और ओटीटी के दौर में अपनी पैठ फिर से लोगों के मध्य जमा पायेगी? आपकी क्या राय है! हमें अपने टिप्पणियों में अवश्य बताएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: शक्तिमान की शक्तियाँ और क्षमताएं (Comics Byte Facts: Shaktimaan’s Power And Abilities)

KRRISH Menace of the Monkey Men Comics

KRRISH Menace of the Monkey Men Comics
KRRISH – Indian Superhero – Comic Book
Shaktimaan Comics | He-Man Comics | Diamond Comics | Vintage Comics | Comics Byte | Umacart

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!