ComicsNews

भारतीय कॉमिक्स द्वारा होली का जश्न (Holi Celebration by Indian Comics)

Loading

भारतीय कॉमिक्स इंडस्ट्री ने दी होली की शुभकामनाएँ। (Indian Comics Industry Wishes Happy Holi)

होलियारों के लिए कॉमिक्स वर्ल्ड से रंगीन बधाइयाँ! अमर चित्र कथा, टिंकल कॉमिक्स स्टूडियो, राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता, अल्फा कॉमिक्स, चित्रगाथा कॉमिक्स, फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन, मूरखिस्तान, फेनिल कॉमिक्स, प्राण्स फीचर्स, मार्वल इंडिया और शक्ति कॉमिक्स जैसे प्रमुख पब्लिशर्स ने होली के रंग में रंगे खास संदेश दिए।

मूर्खिस्तान के मजेदार होली स्ट्रिप्स

होली के रंग, कॉमिक्स के संग! जाने-माने आर्टिस्ट श्री सुखवंत कालसी ने भी होली के अवसर पर खास मजेदार कॉमिक स्ट्रिप्स शेयर कीं, जिनमें उनके क्लासिक किरदार होली खेलते नजर आए।

शानदार ऑफर्स – होली पर कॉमिक्स प्रेमियों के लिए तोहफा!

इस होली, अपने कॉमिक्स कलेक्शन को बनाए और भी बड़ा! कई पब्लिशर्स ने इस खास मौके पर अपनी कॉमिक्स पर विशेष छूट दी, जिससे फैंस को अपने पसंदीदा टाइटल्स खरीदने का शानदार अवसर मिला।

Comics Byte भी अपने सभी पाठकों को “Happy & Playful Holi” की शुभकामनाएँ देता है! इस होली, अपने पसंदीदा सुपरहीरोज के साथ त्योहार मनाएँ और रंगों में खो जाएँ। आप सभी को होली की ढेर सारी रंगीन बधाइयाँ और शुभकामनाएँ! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: एनाकोंडा – अमेज़न का दानव – कोड़वा कॉमिक्स (Anaconda – The Monster of Amazon – Korwa Comics)

Chhota Bheem in Holi Hai – Vol. 46

Chhota Bheem in Holi Hai - Vol. 46
Chhota Bheem Comics
Classic Comics Unboxing | Chandamama | He-Man | Masters Of The Universe | Comics Byte

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!