Hello Book Mine: नई प्रतियोगिता
नमस्कार मित्रों, एक सफल प्रतियोगिता का संचालन करने के बाद ‘हैलो बुक माइन‘ ने एक बार फिर एक नई प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है, इस बार भी पाठकों के लिए ढेरों पुरुस्कारों की व्यवस्था की गई है, क्या है वो प्रतियोगिता? आईये जानते है आज के पोस्ट पर.
लेकिन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको हैलो बुक माइन का ऑफिसियल फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करना होगा, वहां आप इस लिंक को सीधे क्लिक करके जा सकते है – HELLO BOOK MINE FACEBOOK GROUP
प्रतियोगिता के नियम
हैलो बुक माइन अपने पाठकों का पूरा ध्यान रखती है, चाहे कॉमिक्स की डिलीवरी हो या उसकी पैकिंग, इसके अलावा भी ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए उनकी टीम हमेशा कार्यरत रहती है. इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य मात्र ईतना है की पाठकों में कॉमिक्स के प्रति जोश और जुनून बना रहे एवं वो उत्साह के साथ इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. ये आपको राज कॉमिक्स के उस दौर की याद दिलाएगा जब कॉमिक्स विशेषांको में ‘ग्रीन पेजेस’ के बाद एक पूरा भाग कॉमिक्स के प्रसंशकों की तस्वीरों से चमकता रहता था. कुछ याद आया!
Hello Book Mine Photo Competition
- अपनी बचपन की कोई भी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते है जो कॉमिक्स के साथ हो.
- आप बच्चों की कॉमिक्स के साथ उनकी पहली ली गई तस्वीर को भी साझा कर सकते है.
- प्रतियोगी को तस्वीर में होना जरुरी है.
- तस्वीर हैलो बुक माइन ग्रुप में डालने के बाद उसे आपको #ComicsWalaBachpan हैशटैग के शेयर करना होगा.
अपनी पुरानी तस्वीर को हैलो बुक माइन के साथ साझा करें और सभी मित्रों को बताईये क्यों आप एक जुनुनी कॉमिक्स प्रसंशक है!
पुरुस्कार
- प्रथम पुरुस्कार – 1000/-
- द्वितीय पुरूस्कार – 750/-
- तृतीय पुरूस्कार – 500 /-
- प्रतियोगियों के लिए सांत्वना पुरूस्कार
तिथि की घोषणा
- आरंभ दिनांक – 26 जून 2020
- समाप्त दिनांक – 26 जुलाई 2020
- विजेताओं की घोषणा – 30 जुलाई 2020
विजेता बनने के कुछ पैरामीटर
- पोस्ट पर किये गए लाइक्स पर.
- तस्वीर की पाषणता पर.
- विजेताओं के नाम ‘हैलो बुक माइन’ का पैनल तय करेगा.
तो अब इंतज़ार किस बात का, झटपट अपनी कोई कॉमिक्स के साथ पुरानी तस्वीर भेज दीजिये और पाईये मौका विजेता बन कर खूब सारी कॉमिक्स जीतने का, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Pingback: कॉमिक्स बाइट: न्यूज़ (NEWS) - Comics Byte
Pingback: Hello Book Mine: कॉमिक्स वाला बचपन - Comics Byte