जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सुपर कमांडो ध्रुव: एक्शन से भरपूर रोमांच के 37 साल! (Happy Birthday Super Commando Dhruv: Glorious 37 Years of Action Packed Adventure!)
ध्रुव तारे के समान चमकते-दमकते राज कॉमिक्स के महानायक “सुपर कमांडो ध्रुव” को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। (Happy Birthday To The Iconic Hero Of Raj Comics “Super Commando Dhruv” whose brilliance shines as bright as the steadfast ‘Dhruv’ star.)
‘सुपर कमांडो ध्रुव’ (Super Commando Dhruv), इस नाम के साथ जुड़ा है खौफ़ जो राजनगर और विश्व के हर अपराधी की नसों में दौड़ता है। उसके गडगडते मोटर साईकल के इंजिन की आवाज से बुरे कर्म करने वालों की रूह फ़ना हो जाती है, ध्रुव सीधा ही घटनास्थल पर पहुँच जाता है और अपने आस पास की वस्तुओं से ही कोई खतरनाक सी योजना बना लेता है जिस कारण बड़े से बड़े खलनायक भी उससे परास्त हो जाते है। वो परिस्तिथियों को अपने अनुकूल करके कई बार अपने साथ के ब्रह्मांड रक्षकों को भी हतप्रभ कर देता है। राज कॉमिक्स यूनिवर्स में सबसे तेज़-तर्रार बुद्धि एवं कई अन्य कलाबाजियां करने में महारत रखने वाले नायक सुपर कमांडो ध्रुव को उसके सैतालिसवें अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इन बधाइयों का श्रेय जाता है ध्रुव के प्रशंसकों को, जिन्होंने इतने वर्षों में इसे भरपूर प्रेम एवं स्नेह दिया और साथ ही में सुपर कमांडो ध्रुव के क्रिएटर एवं कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी को, जिनके कारण आज भी राज कॉमिक्स का यह काल्पनिक सितारा हमारे जीवन में वास्तिविकता का ज्ञान प्रवाहित करता है। हैप्पी 37’थ बर्थडे कैप्टेन!!
सुपर कमांडो ध्रुव पर विशेष घोषणा (Special Announcment On Super Commando Dhruv Birthday)
आज के इस विशेष दिन के लिए अनुपम जी ने एक आधिकारिक घोषणा भी की है जिसमें उन्होंने यह बताया कि सुपर कमांडो ध्रुव के कमीशनड आर्टवर्क एक खास मूल्य पर ध्रुव के प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होंगे। यह सुपर कमांडो ध्रुव का ओरिजिनल हैण्डमेड और कलर्ड आर्टवर्क होगा जो स्वयं अनुपम जी द्वारा चित्रित किया जाएगा। पाठक और कलेक्टर्स अधिक जानकारी के लिए उनके फेसबुक पेज “OWN AN ART by Anupam Sinha” से सम्पर्क कर सकते है या उनसे वाट्सएप्प पर भी कनेक्ट किया जा सकता है। सुपर कमांडो ध्रुव के फैन्स के लिए इससे बेहतर मौका नहीं होगा की स्वयं उसके रचियता के द्वारा ही बनाया हुआ आर्ट अब प्रशंसकों के लिए उपलब्ध है जो उनके कॉमिक्स कलेक्शन की शोभा कई गुना बढ़ा देगा।
राजनगर के रक्षक और कमांडो फ़ोर्स के संस्थापक, ध्रुव के पास अपनी बुद्धिमत्ता और दृढ़ संकल्प के अलावा अन्य कोई महाशक्तियाँ नहीं हैं लेकिन फिर भी वो अन्य सुपरहीरोज के मुकाबले कहीं बेहतर क्राइम फाइटिंग करता है। न्याय और सिद्धांत ही ‘ध्रुव’ की पहली प्राथमिकता है एवं ऐसे समाज के नायकों को चाहे वो काल्पनिक ही क्यों ना हो! हमारी ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं एंड थैंक यू अनुपम सर, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Amazon Purchase: Super Commando Dhruva Complete Set of All 25 General Comics