हैप्पी बर्थडे सुपर कमांडो ध्रुव (Happy Birthday Super Commando Dhruv)
राज कॉमिक्स के सबसे चेहेते किरदार ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ को जन्मिदन की शुभकामनाएं! (Happy Birthday to the most loved character of Raj Comics ‘Super Commando Dhruv’!)
राज कॉमिक्स के कुछ किरदार बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हैं जैसे नागराज, डोगा और सुपर कमांडो ध्रुव। पाठकों से इनका एक अलग जुड़ाव हैं, इसलिए काल्पनिक होते हुए भी यह पात्र बड़े अपने से लगते हैं। सुपर कमांडो ध्रुव (Super Commando Dhruv) कॉमिक बुक लीजेंड श्री अनुपम सिन्हा जी द्वारा रचा गया एक ऐसा ही ‘नायक’ या ‘सुपरहीरो’ हैं जिसकी ताकत हैं उसका तेज दिमाग। वो अपने चित्रकथाओं में अक्सर कुछ ऐसी युक्तियाँ लगाता हैं की अपराधी, माफ़िया, महामानव और राक्षस जैसे दुष्ट भी उससे भिड़ना पसंद नहीं करते। उसका अपने परिवार के प्रति लगाव, दोस्तों के लिए निष्ठा और प्रेमिका के लिए वफादारी ही एक आदर्श नायक का दर्जा देती हैं। सुपर कमांडो ध्रुव कोई भी बन सकता हैं लेकिन अपने कर्तव्यों के प्रति समपर्ण ही ध्रुव को अपने कई समकक्ष नायकों और योद्धाओं से उपर रखता हैं। आदर्शवादी होना अच्छा हैं लेकिन कई गंभीर मौके ऐसे भी आए जब ध्रुव जैसा नायक भी अपना सयंम खो बैठा, लेकिन वो कभी भी अपने बनाए गए आधारों से डिगा नहीं और हमेशा अन्याय एवं अधर्म के उपर विजय प्राप्त की। उसका जुझारूपन, सरलता, जीवटता, हौंसला, कर्तव्यपरायणता ही ध्रुव को श्रेष्ठ बनाती हैं। हर वर्ष कॉमिक्स जगत 22 अप्रैल को अपने ‘कैप्टेन’ का बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं और सभी राज कॉमिक्स के पाठकों और ध्रुव के प्रशंसकों की ओर से ‘सुपर कमांडो ध्रुव‘ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
बीते कई वर्षों में सुपर कमांडो ध्रुव ने सभी लोगों पर अपनी एक छाप छोड़ी हैं जिसे कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता। उसकी कई मिसालें दी जाती हैं और अब बहुतायत से उसके संदर्भ में टिप्पणियाँ, तस्वीरें एवं कहानियाँ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के वेबसीरीज और फिल्मों में देखने को मिलते हैं। परम्परा, प्रतिष्ठा एवं अनुशासन उसके मूल मंत्र हैं जिसे शायद श्री अमिताभ बच्चन ने ‘मोहब्बतें’ नामक फिल्म में इस्तेमाल किया होगा! लेकिन मजाक अपनी जगह यह ध्रुव की लगन और मेहनत ही हैं की उसने ना सिर्फ अकेले क्राइम फाइटिंग की बल्कि अपने साथ एक टीम जोड़कर कमांडो फ़ोर्स की स्थापना भी करी। अंक दर अंक इसमें कैडेट्स का विस्तार होता गया और अब इसमें कई बच्चें भी शामिल हैं। सुपर कमांडो ध्रुव एक प्रेरणा हैं जो भले ही कॉमिक्स के पृष्ठों में काल्पनिक हो लेकिन पाठकों को सीख बेहद वास्तविक देकर जाता हैं। इसिलए तो नागराज और डोगा सरीखें बलशाली नायक भी उसे अपना घनिष्ठ मानते हैं। कहीं ना कहीं समाज का हर वो व्यक्ति जो बुराइयों से लड़ रहा हैं, अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रख रहा हैं और आगे आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छे विचार छोड़ कर जा रहा हैं वो भी सुपर कमांडो ध्रुव से कमतर नहीं हैं। निराशा का दौर हो या अवसाद का समय, सुपर कमांडो ध्रुब आपको हमेशा सही राह में चलने को प्रेरित करेगा और तब सही मायनों में हम सभी कह पाएंगे ‘हैप्पी बर्थडे ध्रुव’।।