ComicsNews

हमारा हीरो शक्तिमान (Hamara Hero Shaktimaan)

Loading

शक्तिमान वापस आ गया है! (Shaktimaan Is Back!)

नमस्कार दोस्तों, वैसे तो सोनी पिक्चर्स ने ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) फिल्म की घोषणा लगभग एक साल पहले की थीं लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक खबर नहीं मिली हैं कि इस पर कार्य शुरू हो चुका हैं। यहाँ तक नायक के चुनाव की की कोई खबर नहीं हैं, अभिनेता रणवीर सिंह के नाम की चर्चा जरुर हुई थीं एक बार पर बात शायद आगे बढ़ी नहीं। श्री मुकेश खन्ना जी ने भी अपने चैनल के माध्यम से अपने विचार साझा किए और दर्शकों को बताया था की ‘शक्तिमान’ के किरदार की काया बहुत विशाल हैं और उसके अपने आदर्श हैं, इसलिए किसी ऐसे अभिनेता को यह निभाना चाहिए जो वाकई में इस समाज को एक अच्छा संदेश अपने कार्यों से दे रहा हो और आगे चलकर भी ‘पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकार नाथ शास्त्री‘ के रूप में दे सके। इस फिल्म से भारत के सुपरहीरो वर्ग को पसंद करने वाले दर्शकों एवं पाठकों में भी काफी उम्मीदें हैं लेकिन अब इस पर कोई हलचल होती नहीं दिखाई पड़ रही हैं, देखते हैं भविष्य में सोनी अपने देशी ‘नायक’ के साथ क्या कमाल करती हैं!

Shaktimaan - Indian Superhero
Shaktimaan – Indian Superhero

बहरहाल, एक अर्से तक इंतज़ार करने बाद आखिरकार ‘शक्तिमान‘ एक बार फिर नजर आएगा ‘भीष्म इंटरनेशनल’ के यूट्यूब चैनल पर! मुकेश जी ने स्वयं इसे अपने आधिकारिक सोशल मडिया हैंडल से बताया और दर्शकों में इसका काफी उत्साह भी देखा गया। हर रविवार इसका एक एपिसोड चैनल पर लाइव होगा और हम तो बेशक इसे देखेंगे और आप?

Mukesh Khanna - Facebook
Mukesh Khanna On ‘Shaktimaan’ New Episodes

HAMARA HERO SHAKTIMAAN

Indian Superhero – Shaktimaan Tribute Poster

Indian Superhero - Shaktimaan Tribute Poster

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!