ComicsNews

गुड्डू बम – चित्रगाथा कॉमिक्स (Guddu Bomb – Chitragaatha Comics)

Loading

तैयार हो जाइए दिवाली से पहले होने वाले धमाकों के लिए क्योंकि बहुत जल्द फूटने आ रहा है “गुड्डू बम”, चित्रगाथा कॉमिक्स की गौरवशाली प्रस्तुति! (Get ready for the Pre-Diwali blast, “Guddu Bomb” coming very soon, a glorious presentation of Chitragaatha Comics!)

चित्रगाथा कॉमिक्स का तीसरा अंक गुड्डू बम (Guddu Bomb) अब प्री-आर्डर पर उपलब्ध हो चुका है। ‘वर्ल्ड वॉर 3’ और ‘एड इंफिनिटम’ जैसे अनोखे विषय पर कॉमिक्स प्रकाशित कर वो पहले ही पाठकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके है एवं उनका अगला अंक भी अपने पूर्व प्रकाशित कॉमिकों के जैसे पाठकों की उत्सुकता बढ़ा रहा है। कहते है नाम में क्या रखा है पर चित्रगाथा कॉमिक्स अपने कॉमिक्स के ‘नाम’ के अलावा उसके सार पर भी गूढ़ अध्यन करती है ताकि पाठकों कुछ अलग, अनोखा और हैरतअंगेज पढ़ने को मिल सके। ‘गुड्डू बम’, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित की जाएगी एवं इसका मूल्य है मात्र 301/- रूपये, कॉमिक्स में कुल 40 पृष्ठ होंगे और इसके कॉम्बो या एकल अंकों को आप किसी भी पुस्तक विक्रेता बंधु से बुक कर सकते है या सीधे चित्रगाथा कॉमिक्स के वेबसाइट से भी इसे मंगवा सकते है। यह कॉमिक्स आप मुफ्त में भी प्राप्त कर सकते है! कैसे? जानने के लिए नीचे दिए लिंक को फॉलो कीजिए।

पढ़ें: देव कॉमिक्स स्टोर, कॉमिक्स अड्डा और चित्रगाथा “फैन आर्ट कंपटीशन” (Dev Comics Store, Comics Adda and Chitragaatha Collab For “Fan Art Competition”)

Guddu Bomb - Chitragaatha Comics - Pre Order
Guddu Bomb – Chitragaatha Comics – Pre Order

गुड्डू का कहना है कि – “हम कोई हीरो नहीं हैं लेकिन हम हमेशा सही काम करने में भरोसा रखते हैं …. देशी जलवे, देशी स्वैग !!

बम्बई फिल्म उद्योग के पुरानी रिलीज़ हुई फ़िल्मी पोस्टर्स से प्रेरित यह विज्ञापन आपका ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है जहाँ गुड्डू एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहा है। भारतीय परिधान कुर्ता-पायजामा और गले में गमछा लटकाए, ‘बिहार’ की पृष्ठभूमि से आया गुड्डू आपको मनोरंजन एवं एक्शन की खालिस गारंटी देने वाला है। पेश है गुड्डू बम का जलवेदार विज्ञापन जिसके पीछे है कॉमिक्स जगत के श्री प्रिंस आयुष (स्टोरीबोर्ड), श्री मुर्शिद आलम (आर्टवर्क), श्री नवल थानावाला (कलर्स) और श्री हरेंद्र सिंह सैनी (डिजाईन) जैसे पुख्ता नाम। आपको यह विज्ञापन कैसा लगा?

Baat Kam, Maar Jayda - Guddu Bomb - Chitragaatha Comics
Baat Kam, Maar Jayda – Guddu Bomb – Chitragaatha Comics

यहाँ से खरीदें (Buy Now) – Chitragaatha Comics

गुड्डू बम के दो आवरण है जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा के पाठकों के लिए अलग-अलग बनाया गया है। अंग्रेजी कॉमिक्स के आवरण को बनाया है श्री दीपजॉय सुब्बा ने और उसमें रंगों का जादू बिखेरा है श्री प्रदीप सेहरावत ने। आज मित्रता दिवस भी है, इसी उपलक्ष्य के संदर्भ में यह आवरण बिलकुल ‘सटीक’ बैठता है जो आइकॉनिक फिल्म ‘शोले‘ के प्रसिद्ध गाने ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे‘ से प्रेरित है। इसे बहुत ही डायनामिक तरीके से बनाया गया है, नहीं तो आजकल सभी प्रकाशक पिन-अप आर्ट बना कर ही आवरण में दर्शा देते है।

Guddu Bomb - Chitragaatha Comics - English
Guddu Bomb – Chitragaatha Comics – English

वो कहते हैं ना “एक बिहारी सौ पर भारी”। जब आप हमारे गुड्डू की दबंगई देखेंगे, तब निश्चित रूप से आपको यह कथन चरितार्थ होता नजर आएगा।आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है दीपजाॅय सुब्बा एवं मिन्हाज महादी द्वारा बनाया गया गुड्डू बम अंक 1 का हिंदी कवर। कवर की प्रेरणा “दी गुड एशियन”, इमेज कॉमिक्स से ली गई है।

Guddu Bomb - Chitragaatha Comics - Hindi
Guddu Bomb – Chitragaatha Comics – Hindi

टीम (Team)

  • लेखक : सुदीप मेनन
  • चित्र : मुर्शीद आलम
  • रंग : ज्योति सिंह
  • परिकल्पना और संपादक: अनादी अभिलाष
  • आवरण: दीपजोय सुब्बा, प्रदीप सेहरावत और मिन्हाज महादी

पेश है आप सभी के लिए गुड्डू बम का एक पेज और एक अनोखा विज्ञापन जहाँ गुड्डू भारतीय क्रिकेट टीम के के कप्तान श्री रोहित शर्मा के साथ टी-20 वर्ल्ड के ट्राफी के साथ नज़र आ रहा है।

तो क्या सोचना है आपका गुड्डू बम और उसके चरित्र पर प्रकाश डालती इस पोस्ट पर? अगर आप भी गुड्डू के पहले अध्याय का हिस्सा बनना चाहते है तो दे डालिए दनादन प्री-आर्डर और इंतजार करे उसके ”टिक टिक..टिक टिक..”, जी हाँ सही समझे आप सभी। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: कॉमिक्स समीक्षा: एड इंफिनिटम: सिसिफ़स -चित्रगाथा काॅमिक्स (Comics Review – Ad Infinitum: Sisyphus – Chitragaatha Comics)

AD INFINITUM | Chitragaatha Comics | New Comics | Comics Byte Unboxing & Reviews

WW3: Ek Darshnik Dwandwa (Hindi Comic Book)

WW3 - Ek Darshnik Dwandwa - Chitragaatha Comics
WW3 – Ek Darshnik Dwandwa – Chitragaatha Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!