गमराज जनरल कॉमिक्स सेट 2 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Gamraj General Comics Set 2 – Raj Comics by Manoj Gupta)
दुनिया के ग़मों को देखकर दुखी होने वाले नायक ‘गमराज’ के पुन: मुद्रित कॉमिक्स बहुत जल्द राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन से उपलब्ध। (Reprinted comics of ‘Gamraj’, the hero who is saddened by the sorrows of the world, will be available very soon from the publication of Raj Comics by Manoj Gupta.)
“दुनिया में कितना गम है, मेरा गम क्या कम है!”, वैसे तो यह फ़िल्मी गाना है पर राज कॉमिक्स का एक नायक वाकई में दुनिया के ग़मों में डूबकर दुखी हो जाता है जिसका नाम है ‘गमराज’ (Gamraj)। उससे किसी और का दुःख देखा नहीं जाता एवं अपने कोमल ह्रदय के कारण वो उन दुखों को अपनाकर स्वयं दुखी हो जाता है। यमराज के पुत्र गमराज (काल्पनिक, कॉमिक्स के अनुसार) की शुरुवात वैसे ‘किंग कॉमिक्स’ (King Comics) से हुई थीं लेकिन बाद में उसे राज कॉमिक्स का स्थापित पात्र बना दिया गया। उसके पास यमराज के वाहन ‘भैंस’ की शक्ति है जिसे वो प्रेम से यमुंडा भी कहता है एवं उसके इस दुखों के पहाड़ को कम करने में उसका साथ देता है उसका घनिष्ठ मित्र शंकालु। इस जोड़ी ने राज कॉमिक्स में काफी ‘धमाचौकड़ी’ मचाई और इनकी इसी कहानी को एक बार फिर से प्रस्तुत कर रहे है राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता। गमराज जनरल सेट 2 के प्री-ऑर्डर्स अब सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।
पाठकों को बता दूँ कि गमराज के कई शुरुवाती अंकों में कॉमिक बुक लीजेंड स्वर्गीय प्रदीप साठे जी का आर्टवर्क है जिन्होंने तुलसी कॉमिक्स में ‘अंगारा’ के कॉमिक्स पर वर्षों तक कार्य किया है। यह आम कहानियाँ है जिसने गमराज को पाठकों के मध्य चर्चित किया और इन घटनाओं को पाठकों के इर्द-गिर्द से ही लिया गया है, समाज के कठोर सच्चाइयों पर व्यंग कसती इन सभी कॉमिक्स को पाठकों के संग्रह में जरुर होना चाहिए।
यह सभी पपेरबैक फॉर्मेट में 32 पृष्ठों वाली कॉमिक्स हैं जिनका प्रति अंक मूल्य 100/- रूपये है। इसे अगस्त माह में अंतिम सप्ताह तक रिलीज़ किया जाएगा।
गमराज जनरल सेट 2 की सूची
- झूम बराबर झूम
- नशीली
- हत्यारा हीरो
- रिंग मास्टर
- बाथरूम सिंगर
- बुढ़िया के बाल
Nagraj Origin Set of 5 Comics | Raj Comics: Home of Doga, Super Commando Dhruva and Bankelal