ComicsNews

फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स – सेट 1 (FlyDreams Comics – Set 1)

Loading

नमस्कार दोस्तों, पिछले वर्ष फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स ने लावा नामक कॉमिक्स की घोषणा की थीं जिसके लेखक हैं कॉमिक्स जगत के कद्दावर लेखक श्री परशुराम शर्मा जी जिन्होंने नागराज, भेड़िया, बाज़ और ना जाने कितने कॉमिक्स के किरदारों को अपनी लेखनी से चित्रकथा के पृष्ठों पर सजीव किया हैं, कॉमिक्स बाइट ने बाकायदा उसपर एक लेख भी प्रकाशित किया था जिसे पाठक चाहे तो लिंक में जाकर पढ़ सकते हैं – लावा – परशुराम शर्मा – फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स (Lava – Parshuram Sharma – Flydreams Comics) । इसे पहले सेट में प्रकाशित किया गया हैं और साथ में लेखक श्री मिथलेश गुप्ता जी की हॉरर कहानी 11:59 को भी कॉमिक्स के प्रारूप में ‘अडॉप्ट’ किया गया हैं। इस प्रकार दो नए कॉमिक्स के साथ फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स ने भारतीय कॉमिक्स में अपनी जोरदार शुरुवात की हैं। कॉमिक्स इंडिया के नये कॉमिक्स ‘उदय’ के साथ इसका प्री-ऑर्डर पिछले वर्ष ही पुस्तक विक्रेताओं को दिया गया था जिसके अच्छे ‘फीडबैक’ पाठकों से सुनने में आ रहें हैं।

Flydreams Comics - Set 1
Flydreams Comics – Set 1

‘लावा’ जो हैं उसे सुपरहीरो के वर्ग में लाया गया हैं वहीं 11:59 हॉरर का तड़का लगाते नजर आ रही हैं। नॉवेल पढ़ने के शौक़ीन पाठकों को बता दूँ की इसकी नॉवेल पहले से ही बाजार में फ्लाईड्रीम्स पब्लिकेशन के अंतर्गत उपलब्ध हैं। दोनों कॉमिक्स का मूल्य हैं 150/- रूपये हैं और पुस्तक विक्रेताओं के पास 10% प्रतिशत की छूट पर ये उपलब्ध हैं।

आवरण (Covers)

विज्ञापन (Ads)

भविष्य में फ्लाईड्रीम्स कॉमिक्स की कई सारे नए कॉमिक्स पाइपलाइन में हैं जिसकी कई नॉवेल्स पहले ही प्रकाशित हो चुकी हैं और उम्मीद हैं जैसा कार्य उनके पहले सेट में दिखाई पड़ रहा वो आगे भी आगामी सेट में देखने को मिलेगा। उन्हें भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

FlyDreams Comics Unboxing

Superman Comics | DC Comics | Superman Action Comics | Man of Steel | Adventures of Superman | Set of 10 Comics Pack | DC Comics

Superman Comics | DC Comics | Superman Action Comics | Man of Steel | Adventures of Superman | Set of 10 Comics Pack | DC Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!