ऍफ़सी आर्टबुक्स – घोस्ट स्टोरीज़ कलेक्टर्स एडिशन – फेनिल कॉमिक्स (FC Artbooks – Ghost Stories Collectors Edition – Fenil Comics)
फेनिल कॉमिक्स का नया उपक्रम ‘ऍफ़सी आर्टबुक्स’, जो पेश है अपने पहले डरावने संग्राहक संस्करण के साथ! (Fenil Comics new venture ‘FC Artbooks’ presents its first horror collector’s edition!)
फेनिल कॉमिक्स पिछले कई वर्षों से कॉमिक्स जगत में सक्रिय है, इस वर्ष वो कैप्टेन अमर, किलर डॉग एवं जासूस बलराम के सर्वश्रेष्ठ कारनामें (कलेक्टर एडिशन) प्रकाशित कर चुके है एवं इनमें से कुछ अंकों के अंग्रेजी भाषा में आने की भी संभावना है। हाल ही में उन्होंने अपने एक नए उपक्रम की घोषणा की है जिसका नाम है ‘ऍफ़सी आर्टबुक्स’ एवं इसके अंतर्गत वो लेकर आ रहे है ‘घोस्ट कॉमिक्स’ (Ghost Comics) की एंथोलोजी ‘घोस्ट स्टोरीज वॉल्यूम 1’। ऍफ़सी आर्टबुक्स फेनिल कॉमिक्स का ही एक इंप्रिंट है जो अंतर्राष्ट्रीय पब्लिकेशन्स के कॉमिक्स इस माध्यम से हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में भारतीय पाठकों तक पहुँचाने का कार्य करेगा एवं इसके पहले इशू ‘घोस्ट स्टोरीज वॉल्यूम 1’ को 10 अगस्त 2024 को रिलीज़ किया जाएगा।
घोस्ट कॉमिक्स में क्लासिक आर्टवर्क है जो पुराने हॉरर के शौक़ीन पाठकों को पसंद आएगा। ‘वॉल्यूम 1’ में दो कॉमिक्स का समावेश है जिसमें कई छोटी-छोटी वन शॉट कहानियाँ होंगी। कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या और मूल्य के पाठकों को फेनिल कॉमिक्स के वेबसाइट को विजिट करना होगा, यह कोई प्री-आर्डर नहीं है और पाठक 10 अगस्त के बाद इसे फेनिल कॉमिक्स अधिकारिक वेबसाइट से मंगवा सकते है।
यहाँ से आर्डर करें फेनिल कॉमिक्स: Purchase Fenil Comics
यह गोल्डन कॉमिक्स ऐज की कॉमिक्स है जिसे 1938 – 1954 के मध्य भिन्न-भिन्न वर्गों में प्रकाशित किया गया था। कॉमिक्स के आवरण आकर्षक है और अंदर के पृष्ठों पर भी गोल्डन ऐज की ही चित्रकारी एवं रंग है। ऐसा ही एक प्रयोग ‘याली ड्रीम क्रिएशन्स’ ने अपने भूतिया कहानियों के साथ भी किया था जो कॉमिक्स अड्डा के सहयोग से प्रकाशित हुआ था। इनमें कोई रेटिंग नहीं अंकित की गयी है फिर भी इन्हें बच्चों की पहुँच से दूर ही रखा जाना चाहिए। नीचे पेश है घोस्ट स्टोरीज वॉल्यूम 1 से कुछ पैनल।
फेनिल कॉमिक्स और ऍफ़सी आर्टबुक्स के साथ हमारी शुभकामनाएं है और उम्मीद है वो आगे भी कॉमिक्स के क्षेत्र में नई कोशिशें करते रहेंगे। क्या पाठक इन गोल्डन ऐज हॉरर-एडवेंचर-सस्पेंस कॉमिक्स को पढ़ना चाहेंगे? हमें घोस्ट कॉमिक्स पर अपनी राय से अवगत करवाएं और बनें रहे हमारे साथ कॉमिक्स जगत की अन्य ख़बरों के लिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
THE CARAVAN HINDI OMNIBUS – PAPERBACK