BooksComicsNews

दुर्गा पूजा, कोलकाता बुक फेयर और कॉमिक्स का संगम: पुणे काली बाड़ी की यात्रा (Durga Puja, Confluence of Kolkata Book Fair and Comics: A Journey to Pune Kali Bari)

Loading

जब त्योहार, कला और साहित्य एक साथ आते हैं: दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता बुक फेयर से ग्राफिक नॉवेल्स और कॉमिक्स का अनुभव। (When Festivals, Art and Literature Come Together: Experiencing Graphic Novels and Comics from the Kolkata Book Fair during Durga Puja.)

दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर इस बार मैंने पुणे के काली बाड़ी में देवी के दर्शन किए। भक्ति भाव से भरे इस माहौल में माता का भोग ग्रहण कर मैं वहीं कोलकाता बुक फेयर के एक स्टॉल पर जा पहुंचा। वहां से कुछ ऐसी ग्राफिक नॉवेल्स और कॉमिक्स खरीदीं, जो बचपन की यादें ताजा कर देती हैं। यह क्षण वास्तव में अद्भुत था, क्योंकि ऐसे मौकों पर कभी-कभी लगता है कि ये किताबें हमें खोज लेती हैं, और हम इन्हें।

Maa Durga - Durga Pujo 2024 - Khadki Kalibadi Pune
Maa Durga – Durga Pujo 2024 – Khadki Kalibadi Pune

स्टॉल पर मिलने वाली ये कॉमिक्स और ग्राफिक नॉवेल्स अंग्रेजी और बांग्ला भाषा में थीं, और सबसे बड़ी बात यह थी कि इनमें से कई किताबें मात्र 150/- रूपये में उपलब्ध थीं। 100 से अधिक पृष्ठों वाली ये किताबें बड़े आकार में छपी थीं, जिनमें फ्लैट कलर्स और सादे कागज का इस्तेमाल किया गया था। यह सामग्री देखकर मुझे आश्चर्य हुआ कि दूसरे प्रकाशन इस स्तर का कंटेंट क्यों नहीं उपलब्ध करवा पाते। इस बार का कलेक्शन मुझे बेहद पसंद आया और मैं इसे हर कॉमिक्स प्रेमी को पढ़ने की सलाह दूंगा।

Graphic Novels - Nonte Fonte & More - Pujo 2024
Graphic Novels – Nonte Fonte & More – Pujo 2024

नारायण देबनाथ की “नोंटै-फौंटे” जहां अंग्रेजी में मिली, वहीं अन्य दो किताबें बांग्ला में थीं। इनमें से एक थी “मुखोश एर आड़ाले,” जिसमें मामा-भांजा डिटेक्टिव जोड़ी के 4-5 रोमांचक मिशन शामिल थे। वहीं दूसरी, “रहस्यमय सेई बाड़िटा,” एक वन-शॉट ग्राफिक नॉवेल थी, जहां एक रहस्यमयी घर की कहानी को दर्शाया गया है। दोनों ही किताबों का आर्टवर्क और कहानी बेहतरीन हैं। मुझे लगता है कि इन ग्राफिक नॉवेल्स को अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित किया जाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे परिचित हो सकें।

English & Bangla Graphic Novels
English & Bangla Graphic Novels

बंगाल हमेशा से साहित्य का केंद्र रहा है, और पत्रभारती प्रकाशन ने इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया है। नोंटै-फौंटे और रहस्यमयी वाली ग्राफिक नॉवेल्स की रिप्रिंट्स में कुछ मामूली प्रिंटिंग की कमियां थीं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है। कुल मिलाकर, ये तीनों किताबें शानदार हैं। क्या आप भी ऐसे कॉमिक्स और ग्राफिक नॉवेल्स से कभी-कभी टकराते हैं? और आप इन्हें किन भाषाओं में पढ़ना पसंद करते हैं? हमें ज़रूर बताइए! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: राम-रहीम: भारत के प्रतिष्ठित डबल सीक्रेट एजेंट 001/2 – मनोज कॉमिक्स (Ram-Rahim: India’s Iconic Double Secret Agents 001/2 from Manoj Comics)

Raj Comics | Soorma | Nishachar | Nagraj | Super Commando Dhruva | Doga | Parmanu | Comics Byte

The Mythology Collection: 70+ Book Set | Indian Mythology, History & Folktales | Cultural Stories for Kids & Adults | Illustrated Comic Books | Amar Chitra Katha

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!