डोगा उन्मूलन श्रृंखला – राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता (Doga Unmoolan Series – Raj Comics by Sanjay Gupta)
नमस्कार दोस्तों, वैसे तो डोगा उन्मूलन श्रृंखला को प्रकाशित हुए कुछ खास वर्ष नहीं बीते हैं पर कई डोगा के प्रसंशकों के पास यह श्रृंखला उपलब्ध नहीं है और कुछ पाठकों के पास अधूरी श्रृंखला है। उनके लिए राहत की बात यह है की अब वो अपना संग्रह पूरा कर सकते हैं और जिन्होंने भी इस महत्वपूर्ण श्रृंखला को नहीं पढ़ा है वो अब इसे पूरा पढ़ सकते है क्योंकि राज कॉमिक्स बाय संजय गुप्ता आप लोगों के लिए लेकर आएं हैं – “डोगा उन्मूलन श्रृंखला”।
इस श्रृंखला में निर्मूलक नाम के एक दुर्दांत अपराधी का मुंबई में आगमन होता है जिसे डोगा से सीधे टक्कर मिलती है, लोमड़ी और कीर्तिमान जैसे सरीखे योद्धा भी उसके आगे पानी कम चाय नज़र आते हैं। डोगा खुद जो एक बेहद बलिष्ठ और ताकतवर नायक है लकिन वो भी निर्मूलक के आगे कई दफा बेबस नजर आता है, अगर आप राज कॉमिक्स के पाठक है और आपने यह डोगा निर्मूलक श्रृंखला नहीं पढ़ी तो यही मौका है इन्हें बटोरने का और एक शानदार डोगा की कहानी से जुड़ने का!!
डोगा निर्मूलक श्रृंखला के कॉमिक्स की सूची –
- डोगा निर्मूलक
- डोगा बेकाबू
- डोगा न्याय
- डोगा उन्मंत
- डोगा ध्वस्त
- डोगा अंश
- निर्मूलक क्रांति
- डोगा अस्त
कॉमिक्स के मूल्य अलग अलग हैं जो आप उपर दी गई छवि में देख सकते है एवं पूरे सेट को आप मात्र 780/- रुपये में प्राप्त कर सकते हैं!
कवर गैलरी (Cover Gallery)
आर्डर कहाँ से प्रेषित करें इसकी जानकारी नीचे है –
- कॉमिक्स अड्डा (Pre-Order)
- उमाकार्ट (Pre-Order)
- कॉमिक हवेली (Pre-Order)
- देव कॉमिक्स स्टोर (Pre-Order)
अपने आर्डर प्रेषित कीजिए। “सावधान रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें“, आभार – कॉमिक्स बाइट!!