डोगा – विशेष संग्राहक संस्करण – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Doga – Special Collectors Edition – Raj Comics By Manoj Gupta)
मुंबई के रखवाले डोगा के नए संग्राहक संस्करण, राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की एक्शन-पैक्ड पेशकश! (The New Collector’s Edition of ‘Mumbai’s Own Hero – Doga’, an Action-Packed Offering From Raj Comics by Manoj Gupta!)
एक्शन-एडवेंचर पसंद करने वाले पाठकों के लिए राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता के प्रकाशन का शानदार तोहफा, मुंबई का रखवाला ‘डोगा’ (Doga) एक बार फिर से आने वाला है अपराधियों को जड़ से उखाड़ने वो भी विशेष संग्राहक संस्करण के रूप में जल्द ही। डोगा के कुछ बेहद ही चर्चित और हैरतअंगेज चित्रकथाओं का संयुक्त रूप ‘3’ संस्करण में संयोजित। ‘दौलत है ही ऐसी चीज़’, ‘निशाने पर डोगा’ और ‘घूँसा हिंदुस्तानी’, हार्डकवर फॉर्मेट में, ओरिजिनल कॉमिक बुक कवर्स, बुक मार्क एवं एक फ्री स्टैंडी के साथ। सभी एडिशन का मूल्य 549/- रूपये रखा गया है और इनमें पृष्ठ संख्या होगी 128। कॉमिक के प्री-आर्डर सभी पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है और इन पर 10% छूट भी है।
सेट की सबसे महत्वपूर्ण कॉमिक्स या संस्करण, जहाँ अदरक चाचा खुद रोकने निकलते है सूरज उर्फ़ रात के रक्षक ‘डोगा’ को!
- निशाने पर डोगा
- अदरक के पंजे
डोगा को हुई ‘अकूत दौलत’ की पेशकश पर क्या अपना सख्त हीरो यहाँ ‘पिघल’ गया! या पेश करने वाले को मिली डोगा के बंदूक की गोली।
- दौलत है ही ऐसी चीज़
- डोगा है ही ऐसी चीज़
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को चाहिए अपने देश का ‘मोस्ट वांटेड’ सुपरहीरो डोगा, लेकिन उसके बदले में उन्हें मिला एक सच्चे भारतीय नायक का ‘घूँसा हिंदुस्तानी’!
- डोगा हमें दो
- घूँसा हिंदुस्तानी
डोगा के कॉमिक बुक कवर्स (Doga’s Comic Book Covers)
Raj Comics | Doga Origin | Doga Utpatti Shrinkhla | Collector’s Edition