डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 2
Diamond Comics Vintage Ads: नमस्कार, सभी का स्वागत है हमारे पुराने विज्ञापन की श्रृंखला में, अब मैं अगली कड़ी को आगे बढ़ाता हूँ और अगर आप पिछली कड़ी को देखना या पढ़ना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है – “डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 1“.
पिछले पोस्ट पर मैंने आपको कुछ विज्ञापनों से रुबरु करवाया था, आज फिर हम पुराने विज्ञापनों की चर्चा करेंगे और देखेंगे पुराने दौर के कुछ क्लासिक इलस्ट्रेशन और ऐड! यहाँ पर आप विज्ञापन के कई पक्ष भी देख पाएंगे, तो देर किस बात की, चलो शुरू करते हैं.
चाचा चौधरी और साबू का बूट: हंसा हंसा के लोटपोट कर देने वाला, कार्टूनिस्ट प्राण का जीवंत चरित्र चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ चलता है और बलशाली साबू जुपिटर का प्राणी है, चाचा चौधरी की शक्ति और साबू की शक्ति हमेशा भलाई के लिये ही प्रयोग की जाती है, उनके कारनामे मनोरंजक होने के साथ साथ शिक्षाप्रद भी है! यहाँ पर आप देखेंगे की मनोरंजन के साथ शिक्षा पर भी ज़ोर दिया गया है
मूल्य: 3.50 (तीन रूपए 50 पैसे)
अन्य कॉमिक्स: मोटू पतलू और हीरों का द्धीप|दब्बू जी नेता बनने चले|अंकुर और चौकी नं० जीरो|नहीं बिकेगी यह धरती (वॉर सीरीज)
रंग बिरंगे डायमंड कॉमिक्स में पढ़े – चाचा चौधरी और रहस्यमय चोर
अन्य कॉमिक्स: फौलादी सिंह और डार्कलैंड का शैतान|मामा भांजा और कंजूस सेठ|लम्बू मोटू और सरहद की जवाला|अंकुर और जूतों का रहस्य
यहाँ पर आप देख सकते है की ‘पलटू’ की पूर्ण कॉमिक्स तब तक प्रकाशित नहीं हुई थी और उसका परिचय पाठकों से करवाया जा रहा है, लेकिन बात यहाँ पर पूरे 30-32 पन्नो की हो रही है, जैसा की आप विज्ञापन में खुद देख सकते है की ‘अंकुर और जूतों का रहस्य’ के कवर पर पलटू बंदूक लेकर खड़ा है! उम्मीद है ये दोनों विज्ञापन आपको पसंद आये होंगे, फिर मिलेंगे पुराने विज्ञापनों की अगली कड़ी में, आभार – कॉमिक्स बाइट!
आप नीचे दिए गए लिंक पर जा कर आप कॉमिक्स खरीद सकते है.
मैं तो पहले यूं ही डायमंड कॉमिक्स के कवर और उसके एड कवर देख कर एक्साइटेड हो जाता था !!
जी, मेरा भी यही हाल था, सभी कॉमिक्स प्रेमी लगभग एक जैसे होते है.
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 3 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 8 - Comics Byte
Pingback: डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 9 (Diamond Comics Vintage Ads) - Comics Byte