डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट – डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 16 (Diamond Comics Digest And Vintage Ads)
डायमंड कॉमिक्स के प्रथम कॉमिक्स डाइजेस्ट! (Diamond Comics First Comics Digests!)
नमस्कार दोस्तों, जब भी डायमंड कॉमिक्स (Diamond Comics) की बात होगी उसके पेपरबैक एडिशन्स के साथ-साथ उसके डाइजेस्ट का भी जिक्र यहाँ जरुरी होगा। अपने पदार्पण से डायमंड कॉमिक्स ने पाठकों का दिल हमेशा जीता और हर सेट के साथ उनके पाठकों का दायरा बढ़ता ही गया। ये स्वर्गीय गुलशन राय जी का संकल्प ही था की डायमंड कॉमिक्स भारत के सबसे चेहते प्रकाशनों से एक बनी। वर्ष 1986 को बहुत कुछ बदलने वाला था जब गुलशन जी ने यह विचार किया की पाठकों को उनके पसंदीदा नायकों और पात्रों के पूर्व प्रकाशित अंकों को संकलित कर एक डाइजेस्ट का स्वरुप प्रदान किया जाए एवं उन्हें यह सहूलियत दी जाए की पात्रों की एक पूर्ण चित्रकथा वो एक बार में ही पढ़ सकें। जून 1986 के आस-पास डायमंड कॉमिक्स ने इन डाइजेस्ट्स को 12/- रुपये के मूल्य में प्रकाशित किया और यह प्रयोग बेहद ही सफल साबित हुआ जिसमें पाठकों को शुद्ध रूप से 144 पृष्ठों का मनोरंजन प्राप्त हुआ। इसके बाद तो डायमंड कॉमिक्स ने वर्ष 2021 तक डाइजेस्ट मुद्रित किए और इसे ही वर्ष 2010 के बाद अपना मुख्य फॉर्मेट बना लिया। आज भी डायमंड कॉमिक्स आपको देखने को मिल जाएँगी पर शायद वक़्त की मार से डायमंड कॉमिक्स भी नहीं बच सका एंव बीते वर्षों में अपनी लय खो बैठा, अब यही उम्मीद हैं की भविष्य में शायद डायमंड कॉमिक्स के प्रकाशन से पाठकों को कुछ अच्छा पढ़ने को मिलें।
डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट उस दौर में बेहद महंगे हुआ करते थें और अगर आप उपर दिए गए मूल्यों पर नजर डालें तो पाएंगे की डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट का मूल्य 12/- रूपये, 3D कॉमिक्स का मूल्य 6/- रुपये, डायमंड कॉमिक्स का मूल्य 4/- रुपये और डायमंड बाल पॉकेट बुक्स का मूल्य 3/- रूपये था।
डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट की प्रथम सूची (Diamond Comics Digest’s List)
- चाचा चौधरी डाइजेस्ट – I
- चाचा चौधरी डाइजेस्ट – II
- लम्बू-मोटू डाइजेस्ट
- ताऊजी डाइजेस्ट
- चाचा भतीजा डाइजेस्ट
- राजन-इक़बाल डाइजेस्ट
- फौलादी सिंह डाइजेस्ट
- मोटू पतलू डाइजेस्ट
- चाचा भतीजा डाइजेस्ट
वैसे तो डायमंड कॉमिक्स को कार्टूनिस्ट प्राण द्वारा कृत पात्रों – चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी, रमन और श्रीमतीजी के माध्यम से अलग ही पहचान मिली हैं, लेकिन इसके अन्य किरदारों ने भी अपने चित्रकथाओं से अस्सी और नब्बें के दशक में अपनी छाप छोड़ी हैं और हम जैसे कॉमिक्स प्रेमी आज भी इसकी चर्चा करते पायें जाते हैं। डाइजेस्ट के अलावा कुछ नए डायमंड कॉमिक्स भी प्रकाशित हुए थें जिनकी जानकारी नीचे उपलब्ध हैं।
जून 1986 में प्रकाशित कॉमिकों की जानकारी –
- अंकुर और जंतर मंतर
- फौलादी सिंह और स्वर्ग का भगवान
- पलटू और भूतों का नाव
- मोटू पतलू और मुफ्त का कुत्ता
- पिकलू और वन देवी
Buy Chacha Chaudhary Comics in Hindi (Set of 20 Books)