देवी चौधरानी 1 – याली ड्रीम क्रिएशन्स – कॉमिक्स अड्डा (Devi Chaudhurani 1 – Yaali Dream Creations – Comics Adda)
याली ड्रीम क्रिएशन्स की नई पेशकश – देवी चौधरानी भाग 1 अब हिंदी में, कॉमिक्स अड्डा के सौजन्य से! (Yali Dream Creations New Offering – Devi Chaudhurani Part 1 now in Hindi, courtesy Comics Adda!)
नमस्कार मित्रों, याली ड्रीम क्रिएशन्स की ओर से एक नए प्री-आर्डर की घोषणा की गई हैं हालाँकि यह ग्राफ़िक नॉवेल कोई नई कॉमिक्स नहीं हैं बल्कि ‘देवी चौधरानी’ (Devi Chaudhaurani) का हिंदी संस्करण हैं जिसे कॉमिक्स अड्डा की सहभागिता के साथ मुद्रित किया जा रहा हैं। पिछले दशक में याली ड्रीम ने इसे अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया था जिसे अब हिंदी अनुवाद में लाया जाएगा। इसके प्री-आर्डर आज से कॉमिक्स अड्डा के वेबसाइट में शुरू हो चुके हैं और पाठक अन्य पुस्तक विक्रेताओं से भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहाँ से खरीदें – कॉमिक्स अड्डा (Comics Adda)
देवी चौधरानी वॉल्यूम 1 (Devi Chaudhurani Vol.1)
1795 बंगाल, मत्सन्याय काल में भारत में औपनिवेशिक शासन का प्रारंभ हुआ। एक अराजकता का माहौल था जहां बड़ी मछलियां छोटी मछलियों को निगल रहीं थीं। अंग्रेजी, फ्रांसीसी और पुर्तगाली घुसपैठिए पूरे भारत में लूटपाट कर रहे थे। जमींदार गरीबों का शोषण कर रहे थे और बरगी तथा अराकन लुटेरे आतंक का पर्याय बन चुके थे और इस सबमें सबसे अधिक आतंकित थी भारत की आधी आबादी अर्थात औरतें एवं बहुविवाह, बाल विवाह, विधवा शोषण एवं सती जैसी कुप्रथाएं आम थीं। ऐसे समय में अपने ससुराल द्वारा सताई और बेसहारा छोड़ी गई एक जवान लड़की प्रफुल्या, एक जन प्रिय एवं शक्तिशाली रानी बनकर उभरी जिसे नाम मिला “देवी चौधरानी“।
उसने अंग्रेजो और अन्य अत्याचारी शक्तियों का प्रतिकार किया और एक क्रांति का आगाज़ किया। देवी चौधरानी गरीबों एवं आम जनों की मसीहा बन गई और उसने उन्हें कष्ट एवं अत्याचार से मुक्त कराया। प्रसिद्ध ग्राफिक नॉवलिस्ट लेखक शमिक दासगुप्ता द्वारा लिखित “देवी चौधरानी” वर्ष 1884 में प्रकाशित श्री बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रची गई मशहूर बंगाली रचना का अनुरूपण है जिसे आज के परिवेश एवं समय को ध्यान में रख कर रचा गया हैं।
यह हिंदी संस्करण बड़े साइज में उपलब्ध होगा और इसके 10 पृष्ठों पर बांग्लादेश के आर्टिस्ट श्री तौहीद इक़बाल सम्पद द्वारा बिलकुल नया आर्टवर्क किया गया है। ग्राफ़िक नॉवेल में कुल पृष्ठ हैं 88 और इसका मूल्य 599/- रूपये रखा गया हैं। फिलहाल प्री-आर्डर पर अभी काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है और पाठक इसे मात्र 499/- रूपये में आर्डर कर सकते हैं। आभार – कॉमिक्स बाइट!!