कॉस्मिक्स – युगरक्षक – युग आधार (Cosmics – Yugrakshak – Yug Adhaar)
क्या हैं कॉस्मिक्स का पहला अंक? (What is the first issue of Cosmics?)
नमस्कार दोस्तों, कॉमिक्स जगत में नित नये प्रकाशन आ रहें हैं और आज उसमें एक नई कड़ी और जुड़ गयी हैं जिसका नाम हैं – “कॉस्मिक्स (Cosmics)”। कॉस्मिक का अर्थ होता हैं ‘ब्रम्हांडीय’ और कॉमिक्स से तो हम-आप परिचित हैं ही, तो क्या हमें ब्रम्हांड से जुड़े नायक देखने को मिलेंगे या स्पेस फिक्शन? ये तो आगे आने वाला वक़्त ही बतायेगा पर कॉस्मिक्स अपने पहले अंक के साथ आपको किसी ‘युग’ में जरुर ले जाएंगे जहाँ उनकी युगरक्षक श्रृंखला की ‘आधारशिला’ रखी जा रही हैं – ‘युग आधार‘ (Yug Adhaar) के रूप में।



युग आधार कॉमिक्स में कुल पृष्ठ हैं 32 और इसका मूल्य हैं 199/- रूपये। कॉमिक्स प्री-आर्डर पर उपलब्ध हैं और पाठक इसे कॉस्मिक्स के फेसबुक पर संपर्क करके मंगवा सकते हैं। अभी तक किसी पुस्तक विक्रेता की जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई हैं पर आशा हैं वहां भी इसे जल्द लिस्ट किया जाएगा, हाँ इसे उमाकार्ट के सौजन्य से लाया जा रहा तो कॉमिक्स प्रेमी उनके वेबसाइट की टोह एक बार जरुर लें। युग आधार के लेखक हैं – श्रीमान क्षितिज, आर्टवर्क हैं श्री सुमित सिन्हा का और रंग सज्जा हैं अमृत पासंग लामा जी की। पहला अंक प्रकाशित करने में कॉस्मिक्स को समय जरुर लगा पर कार्य देखकर अच्छा लग रहा हैं।
कॉस्मिक्स फेसबुक पेज (Cosmics)

कॉस्मिक्स एक नया प्रकाशन हैं और उनके अनुसार वो कॉमिक्स पढ़ते हुए ही बड़े हुए हैं और हमेशा से एक ग्राफ़िक नॉवेल भारतीय पाठकों के लिए लाना चाहते थें। अब कॉस्मिक्स के माध्यम से वो भारत के कॉमिक्स प्रेमियों को अच्छी कहानियाँ और चित्रकथांएँ प्रस्तुत करना चाहते हैं वो भी वाजिब मूल्यों पर। अपने प्रयास में कॉस्मिक्स कहाँ तक सफल हुए ये तो आगामी माह में सभी को पता चल ही जाएगा पर कॉमिक्स के क्षेत्र में उनके इस योगदान को पाठकों की जरुरत हैं और कॉमिक्स बाइट के पाठक इन्हें एक मौका जरुर दें। हमारी शुभकामनाएं और बधाइयाँ कॉस्मिक्स की पूरी टीम के साथ हैं, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
गैलरी (Gallery)

