BhokalComicsRaj ComicsReviews

कॉमिक्स समीक्षा: शादी नहीं होगी – भोकाल – राज कॉमिक्स – (Comics Review – Shadi Nahi Hogi – Bhokal – Raj Comics)

Loading

Laghughati-Bhokal-Raj-Comics
Bhokal

मित्रों आज बात करेंगे राज कॉमिक्स के ऐसे किरदार की जिसने पाठकों का पिछले कई दशकों से भरपूर मनोरंजन किया हैं। माननीय संजय गुप्ता जी के दिमाग की उपज, कदम स्टूडियोज के आर्टवर्क से सजा, महागुरु के आशीर्वाद से फलीभूत, पुरातन काल का महाबली, मित्रों के लिए शीश कटाने वाला, अपने कर्मो के लिए प्राणों की आहुति देने वाला, जिसने महारावण जैसे पापी का सर्वनाश किया, जिसकी मदद को स्वयं हनुमानजी आए और उसका पग पग में साथ दिया, वो और कोई नहीं बल्कि उस सदी का महानतम महायोद्धा, तंत्र और तलवार का धनी – “भोकाल” कहलाया!!

Space
Bhokal Shadi Series

पढ़ें भोकाल शादी श्रृंखला की पूर्व प्रकाशित कॉमिकों की समीक्षा:

Space

शादी नहीं होगी – भोकाल – राज कॉमिक्स – (Shadi Nahi Hogi – Bhokal – Raj Comics)

षड्यंत्रों और कई रहस्यों का पर्दाफाश करते हुए भोकाल विकासनगर सुरक्षा में तत्पर है। भोकाल और तुरीन को अलग-अलग करने की कई कोशिशें भी नाकामयाब हो चुकी है, साथ ही विकासनगर भी कई खतरों से जूझ रहा है। राजा विकासमोहन की मृत्यु के बाद राज्य का सारा दरोमोदर रानी मोहनी के कंधों पर आ गया एवं भोकाल भी अपने उपर लगे सभी अपराधों से मुक्त हो चुका है। रानी मोहनी ने इस राज्य के दुःख को कम करने के लिए कर दी है भोकाल और तुरीन की शादी कि घोषणा पर कई कांटे अभी भी राह में उनका इंतज़ार कर रहे हैं, इस प्रेम की मंजिल इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होने वाली इस युगल को क्योंकि सभी खलनायक मिलकर कर रहे एक ही प्रयास की यह ‘शादी नहीं होगी’ (Shadi Nahi Hogi)।

Shadi Nahi Hogi - Bhokal - Raj Comics
Shadi Nahi Hogi – Bhokal – Raj Comics

कहानी (Story)

भोकाल, शूतान, अतिक्रूर और शक्तिशाली भोकाल के विवाह के आमंत्रण पर विकासनगर के बाहर स्तिथ ‘रहस्मयी महल ‘तिलिस्मा’ में उपस्तिथ है। हंसी-खुशी के माहौल में अचानक ही एक विघ्न आ पड़ता है जब राज्य के दक्षिणी छोर से बहुत ही भारी मात्रा में हिमपात होने लगता है। बारात के निकलने का समय हो चला था तो भोकाल के मित्र इस मामले को देखने के लिए निकल पड़ते है और भोकाल महल में रुककर उनके लौटने का निश्चय करता है। दूसरी ओर विकासनगर के सीमा में रानी चंदा अपनी ‘सेना’ को लेकर हमले के लिए तैयार है। स्त्रीयों से सुसज्जित इस सेना के आगे विकासनगर के सैनिक नतमस्तक है इसलिए रानी मोहनी, वेणु और लड़ाकी अकेले ही उनसे भिड़ने निकल पड़ते है। तुरीन महल में ही रूकती है क्योंकि शादी का महूर्त हो चला था, इस बात का फायदा किलारी योद्धा उठाता है एवं तुरीन को अगवा करने का प्रयास करता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। तुरीन इस योद्धा को युद्ध में हराने वाली ही होती है की एक रहस्मय किरदार योद्धा की मदद कर तुरीन को बेहोश कर देता है। तिलिस्मा से निकल पड़ी है बारात पर महल में तुरीन की जगह कौन हैं? भोकाल के मित्रों का क्या हुआ? क्या रानी मोहनी सीमा पर चल रहे युद्ध को टाल पाई? क्या महाबली भोकाल को शादी के दिन भी रणक्षेत्र में उतरना पड़ा? क्यूँ हैं भोकाल और तुरीन प्रेम का बंधन इतना मजबूत की इसे रोकने के लिए स्वयं महारावण के भाई को आना पड़ा! जानने के लिए पढ़ें भोकाल सीरीज का शानदार राज कॉमिक्स विशेषांक – ‘शादी नहीं होगी‘।

Shadi Nahi Hogi - Bhokal - Raj Comics - Characters
Shadi Nahi Hogi – Bhokal – Raj Comics

टीम (Team)

भोकाल की कहानी वर्ष 1996 में एक अलग ही गति से चल रही थी जिसके पीछे हाँथ था राज कॉमिक्स की बेहतरीन टीम का। इस कॉमिक्स के लेखक हैं श्री संजय गुप्ता, चित्र हैं कदम स्टूडियोज के और इसके संपादक हैं श्री मनीष गुप्ता। भोकाल के जीवन के उतार-चढ़ाव को समेटती इस चित्रकथा में भावना और षड्यंत्रों का अनोखा संगम है जो किसी महाबली को भी अपने पथ से डिगा सकती है। संजय जी भोकाल के रचयिता भी है जो उन्हें इस नायक के जीवन को कठिन और चुनौतीपूर्ण बनाने के प्रेरित करता है और कॉमिक्स के पृष्ठों पर दिलीप कदम जी के आर्टवर्क बस बेमिसाल है। कॉमिक्स का आवरण भी बेहद लाजवाब बना है जहाँ ‘भोकाल’ खलनायक ‘हिमराज’ के बर्फ के अनोखे कैद में फंसा है एवं यह खूंखार राक्षस बेहोश तुरीन को अगवा करने की कुटिल सोच से आगे बढ़ रहा है एवं पीछे भोकाल का मित्र अतिक्रूर भी उनकी ओर भागते हुए आ रहा है।

Shadi Nahi Hogi - Bhokal - Raj Comics - Action Mode
Shadi Nahi Hogi – Bhokal – Raj Comics

संक्षिप्त विवरण (Details)

प्रकाशक : राज कॉमिक्स (Raj Comics)
पेज : 64
पेपर : मैट/ग्लॉसी मिक्स
मूल्य : 140/- रुपये (हिंदी)
कहां से खरीदें : राज कॉमिक्स यूनिवर्स (Raj Comics Universe)

Shadi Nahi Hogi - Bhokal - Raj Comics - Friends
Shadi Nahi Hogi – Bhokal – Raj Comics

निष्कर्ष (Conclusion)

इस कॉमिक्स को सभी भोकाल के प्रसंशकों के संग्रह में होना चाहिए। इस कॉमिक्स में भोकाल के मित्र है, विकासनगर है, उसके प्रतिद्वंदी है, उसके प्रेम के प्रसंग भी एवं उसका पराक्रम भी! एक उत्तम चित्रकथा जो अपने कहानी और चित्रों के साथ पूरा न्याय करती है। कॉमिक्स का आवरण आपको मुग्ध कर देगा, कदम स्टूडियो का चित्रांकन कमाल का है और साथ ही कहानी भी चित्रों से कहीं उन्नीस नहीं पड़ती। एक्शन और इमोशन का मिलन आपको कॉमिक्स के पृष्ठों से शुरुवात से अंत तक बांधे रखता है। वर्ष 1996 में राज कॉमिक्स की अद्भुद पेशकश हैं भोकाल सीरीज़ की कॉमिक्स – ‘शादी नहीं होगी’, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Tilisma Ad - Bhokal - Raj Comics
Tilisma Ad – Bhokal – Raj Comics

Bhokal Paperbacks From Raj Comics By Sanjay Gupta | Comics Byte Reviews & Unboxing | Rare Comics

Raj Comics | Bhokal Jwala Shakti Set

Raj Comics - Bhokal Jwala Shakti Set
Version 1.0.0

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!