Chacha ChaudharyComicsDiamond ComicsReviews

कॉमिक्स समीक्षा: चाचा चौधरी और साउथ ब्लॉक पर हमला – डायमंड कॉमिक्स (Comics Review: Chacha Chaudhary and the Attack on South Block – Diamond Comics)

Loading

Chacha Chaudhary and Sabu

चाचा चौधरी ने हमेशा मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की हैं और इस कार्य में उनके साथी साबू का भी भरपूर योगदान रहा हैं। ‘चाचा चौधरी’ जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ चलता हैं और वहीँ दूसरी ओर ‘साबू’ जिसके गुस्से से कहीं ज्वालामुखी फटता हैं, इस अनोखी जोड़ी का खौफ़ छोटे अपराधियों, चोर, डकैत से लेकर इंटरनेशनल माफ़िया तक होता हैं। इनके मिशन में कभी चाचाजी के फ़ॉर्मूले काम आते हैं और कभी बलशाली साबू की ताकत! इनसे आज तक कोई नहीं बचा, खूंखार ‘राका’ भी नहीं। क्या इस बार ये दोनों रोक पाएंगे ‘आतंकवादियों’ के नापाक मंसूबों को?

पढ़ें – चाचा चौधरी और राका खेल (Chacha Chaudhary Aur Raka Ka Khel)

जब 9/11 के बाद भारत पर मंडराया बड़ा खतरा… लेकिन चाचा चौधरी और साबू थे तैयार! (When a big threat loomed over India after 9/11… but Chacha Chaudhary and Sabu were ready!)

“चाचा चौधरी और साउथ ब्लॉक पर हमला” (Chacha Chaudhary and the Attack on South Block) डायमंड कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित एक विशेष और देशभक्ति से भरपूर कॉमिक्स है, जो 9/11 के आतंकवादी हमले के ठीक बाद आया था। इस कहानी में एक काल्पनिक लेकिन बेहद यथार्थपरक संकट दिखाया गया है, जहां आतंकवादियों ने भारत पर वैसा ही हमला करने की योजना बनाई थी जैसा अमेरिका में हुआ था जिसमे वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर, पेंटागन और अमेरिका के कई महत्वपूर्ण जगहों को निशाना बनाया गया था एवं कई निर्दोष लोगों को इस हमलें में अपने प्राण गवानें पड़े थे।

Chacha Chaudhary Aur  South Block Par Hamla - Diamond Comics
Chacha Chaudhary Aur South Block Par Hamla – Diamond Comics

कहानी (Story)

एक हवाई जहाज को हाईजैक कर आतंकवादियों ने साउथ ब्लॉक जो की भारत सरकार का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है, वहां पर हमला करने का प्लान बनाया था। लेकिन समय रहते भारतीय सरकार सतर्क हो गई और उन्होंने अपनी सबसे भरोसेमंद जोड़ी चाचा चौधरी और साबू से मदद मांगी। चाचा चौधरी और साबू जब मिशन पर जा रहे थे, तब रास्ते में उन्होंने एक दंपती को कुछ लुटेरों से बचाया। साबू ने गुंडों को ऐसा सबक सिखाया कि वे दोबारा किसी की ओर आंख उठाने से डरेंगे। बाद में भारतीय रक्षा बलों ने चाचा चौधरी और साबू को एक सुपरसोनिक जेट विमान प्रदान किया जिससे वे हवा में ही आतंकवादियों से टकरा सकें। चाचाजी की बुद्धि और साबू की ताकत ने मिलकर उस हाईजैक प्लेन को इंटरसेप्ट किया। साबू ने मिड-एयर विमान पर छलांग लगाई और अंदर घुसकर आतंकवादियों को काबू में लिया। यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया और इस तरह से एक बड़ा हादसा टाल दिया गया।

टीम (Team)

प्राण कुमार शर्मा या कार्टूनिस्ट प्राण जी ‘एक वन मैन आर्मी’ थे, उन्होंने इस रोमांचक और प्रेरणादायक कहानी को अपने अद्वितीय अंदाज़ में प्रस्तुत किया है। कॉमिक्स में सरल चित्रण, स्पष्ट संवाद और देशभक्ति का जबरदस्त संदेश दिया गया है। डाइजेस्ट में अन्य कहानियां भी शामिल हैं लेकिन जो बात इस कहानी में कही गई है उससे आज हर भारतीय सहमती रखता होगा।

Chacha Chaudhary - Operation Sindoor
Chacha Chaudhary – Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और सच्ची वीरता

कॉमिक्स में जहाँ चाचा चौधरी और साबू ने मिलकर आतंक के दांत खट्टे किए वहीं आज वर्तमान में “ऑपरेशन सिंदूर” भारतीय सेना की सच्ची वीरता और जस्बे को दर्शाती है। यह याद दिलाती है कि हमारे देश की सुरक्षा के पीछे कितने जांबाज़ सिपाही दिन-रात तैनात हैं। हम सभी वीर सैनिकों को नमन करते हैं, जिनके कारण हम आज अपने घरों में सुरक्षित हैं। किसी के भी ‘नापाक’ इरादे को नाकाम करने में आज हमारी सेना पूर्ण रूप से संपन्न और कुशल है। जय हिंद! आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़े: चाचा चौधरी और आइस मैन (Chacha Chaudhary Aur Ice Man)

Collectible comics of Prans Chacha Chaudhary and Sabu

Collectible comics of Prans Chacha Chaudhary and Sabu
Comics of Chacha Chaudhary and Sabu
Chacha Chaudhary Comics | Prans | Billoo, Pinki And Raman | Comics Byte Unboxing & Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!