कॉमिक्स की शक्ति – कविता
कॉमिक पर कविता
आज कोई आलेख नहीं बस मेरे दिल से निकले कुछ शब्द सभी कॉमिक्स के पाठकों और प्रेमियों को समर्पित है, जी हाँ कॉमिक्स पर संस्मरण और आलेख तो फिर भी दिख जाते है पर पर गंभीर कविताएँ बड़ी ही कम नज़र आती है. मेरे कुछ मित्र काफी पहले वैसे इस क्षेत्र पर कार्य कर चुके है और आने वाले समय पर उनकी रचनाओं को भी कॉमिक्स बाइट के प्लेटफार्म पर यथोचित सम्मान दिया जाएगा लेकिन तब तक खास हमारे पाठकों के लिए आज “कॉमिक्स की शक्ति” नामक कविता लेकर मैं यहाँ उपस्थित हूँ और सभी प्रिय पाठकों का दो क्षण यहाँ पर लेना चाहूँगा और इस कविता को आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत करूँगा –
शीर्षक – “कॉमिक्स की शक्ति”
मंजिल अभी दूर है,
पथ भी अंजान है,
हाथ में #काॅमिक्स है,
शहर भी सुनसान है,
कट जाएगा ये काल भी,
काॅमिक्स को साथी बनाएं रखना,
जब मन उदास हो,
“चाचा चौधरी” या “बांकेलाल” को पढ़ना,
हवलदार भी ठीक है, पर बचके!
क्या पता तुम्हें भी हवालात मैं सड़ा दे।
‘शक्तिपुत्र’ की बेमिसाल ताकत,
स्फूर्ति का नया जोश जगा दे,
घर में अगर कोई पालतू हो,
तो #अंगारा सा प्रेम दिखाना,
“सूर्यपुत्र” सा चमकते हुए सबको,
कोरोना से सावधानी एवं उसका निदान बताना,
काश! आज #नागराज होता,
तो इस विषाणु को यूँ ही गला डालता,
“जंगारू” लेता जबरदस्त टक्कर,
चीनी वायरस का नामों निशां मिटा डालता,
उदास नहीं होना मित्र,
जीवन के कई बसंत अभी बाकी है,
ये वक्त भी कट जाएगा,
“सर्वनायक” भी तो अभी आनी है,
‘चित्रकथा’ तो मात्र जरिया है,
उसका सार महत्वपूर्ण है,
कथनी करनी में फर्क है,
कंधों पर भार तुम्हारे #संपूर्ण है,
कर लो आज ये शपथ,
इस विपदा को भी लील जाओ,
“राम-रहीम” सा साहस दिखलाओ,
लाल तेरे अलबेले कहलाओ!
इस संकटपूर्ण कथानक के,
नायक भी बड़े जीवट है,
मुंह पर मास्क, हाँथों मे दस्ताने,
क्योंकि #डोगा इनके अध्यापक है,
‘अमर’ है नाम,
‘अमर’ है ये कथा,
राष्ट्र की एकजुटता के आगे,
पड़ोसी भी #चंपक हो चला,
#ज्वालापुत्र की गर्मी से,
देश के दुश्मन भी जल जाएँगे,
‘तिरंगे’ का कफन ओढ़कर,
हम भी देशभक्त कहलाएंगे……
हम भी देशभक्त कहलाएंगे।।
हैशटैग ओरिजिनल की पेशकश #मैनाक (आल राइट्स रिजर्व्ड)
कही अनकही
कॉमिक्स पर चर्चा वैसे तो रोज ही होती है पर कॉमिक्स पर कविता कम ही देखने को मिलती है, वैसे पहले भी कविता और कॉमिक्स पर कार्य किया जा चुका है श्री मोहित शर्मा जी द्वारा और बहुत जल्द हम उनकी भी एक ‘ओरिजिनल’ कविता लेकर यहाँ उपस्थित होंगे आप सभी लोगों के सामने.
कॉमिक्स भी गंभीर संदेश दे सकती है, जागरूकता बढ़ा सकती है, मनोरंजन के साथ साथ समाज को सही दिशा प्रदान कर सकती है. जरुरत है इस माध्यम को समझने की और इस पर और कार्य करने की. प्रस्तुत कविता मेरे आने वाले कविता संग्रह से है जो की किंडल पर प्रमोचित किया जाएगा और इसका एक विडियो भी हमारे यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. अब विदा लेता हूँ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
क्रेडिट्स: DC Comics, Diamond Comics, Raj Comics, Manoj Comics, Radha Comics, Comics India, Tulsi Comics, Pawan Comics, Fort Comics, Amar Chitra Katha, Artist Inder
बच्चों की बाल मासिक पत्रिका नंदन के 10 अंकों का कॉम्बो, आज ही आर्डर करें – नंदन (हिंदी)