कॉमिक्स की रचनाएँ (प्रतियोगिता) – अरविन्द कुमार ‘साहू’ [Comics Compositions (Competition) – Arvind Kumar Sahu]
अरविन्द कुमार साहू (Arvind Kumar Sahu): श्री अरविन्द कुमार ‘साहू’ जी का जन्म रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में हुआ। अरविन्द जी की शिक्षा फैज़ाबाद एवं प्रतापगढ़ से पूर्ण हुई. हिंदी बाल साहित्य में अरविन्द जी पिछले कई दशकों से कार्यरत और सक्रिय है। उन्हें ‘साहित्यश्री’, प्रेमचंद जयंती सम्मान, बाल साहित्य सम्मान, विशिष्ट प्रतिभा सम्मान, किशोर सम्मान और अन्य कई पुरुस्कारों से नवाज़ा जा चुका है। गज़ल, कहानी, कविताएँ और बाल साहित्य में उनकी विशेष रूचि है। बाल पत्रिकाओं और अख़बारों में उनकी 500 से भी ज्यादा रचनाएँ प्रकाशित है – चंपक, नंदन, बाल भारती, नन्हें सम्राट, पराग, कादंबिनी, जनसत्ता, दैनिक जागरण, ट्रिब्यून ये मात्र बस कुछ नाम है। वें दैनिक समाचार पत्र ‘राष्ट्रीय सहारा’ में संवाददाता रहे, ‘अपूर्व उड़ान’ (बाल मासिक पत्रिका) और ‘जागरण जंक्शन’ में कार्यकारी संपादक रहे, ‘मधुर सरस मासिक’, ‘सारा समय न्यूज’ एवं ‘सुपर इंडिया साप्ताहिक’ में साहित्य संपादक तथा सूरज पॉकेट बुक्स एवं जयविजय (ई पत्रिका) मे सह संपादक रहे। बाल साहित्य में वो निरंतर अपना योगदान दें रहे है.
कॉमिक्स की रचनाएँ (प्रतियोगिता) – कॉमिक चरित्रों की मजेदार कहानियाँ
बचपन की जान तो कॉमिक्स नामक तोतों में बसती थी। इन्हीं की वजह से स्कूली पढ़ाई का भूत हमें कभी बोर नहीं कर पाता था। आज भी कॉमिक्स की वो दीवानगी अनगिनत खट्टी- मीठी यादें लिये जीवन के साथ कदमताल करती रहती है और कॉमिक चरिर्त्रों की अनोखी कहानियाँ चेहरे पर मुस्कराहट लाने का बहाना भी बन जाती हैं। आपके मन में भी इन चरित्रों की यादें कुलबुलाती तो होंगी। तो उठाईये कलम और लिख डालिये एक हजार से डेढ़ हजार शब्दों में मजेदार ढंग से इनकी कहानियाँ (अपने कॉमिक्स या उसके पात्रों के साथ अनुभव या संस्मरण ना की किसी प्रकाशक के पात्र की कहानी, हाँ स्वरचित नायक/नयाकियों की रचनाएँ विचारणीय रहेंगी), जिनमें आपके मनपसंद कॉमिक चरित्रों का इतिहास, मनोरंजक कार्यशैली, उनका काल्पनिक ही रहा व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन और छपे पन्नों पर उनके धमाकेदार कारनामें।
“लेकिन लेखन शैली आपकी अपनी ही हो और लेख मौलिक होना चाहिए।”
उददेश्य है नयी पीढ़ी के बच्चों, कॉमिकप्रेमी पाठको एवं शोधार्थियों में इनके प्रति कौतूहल जगाना । है न मजेदार ?
तो इसे एक ‘चैलेंज’ अर्थात प्रतियोगिता की तरह लीजिये, साथ में उस मजेदार लेख या रचना से सम्बंधित अपने हाथ से बना कोई कार्टून या चित्र भी हमें भेज सकें तो सोने में सुहागा हो जायेगा, क्योंकि आयी हुई सभी बेहतरीन रचनाओं को हम पुस्तकाकार करके सचित्र या एक विशेषांक बनाकर आपके संक्षिप्त जीवन परिचय सहित छापेंगे और चुनी हुई रचनाओं पर आप एक प्रमाण पत्र सहित पा सकते हैं, प्रथम पुरस्कार 501/- और द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के रूप में 401/- और 301/- नकद।
नियम
- इस हेतु प्राप्त हुई सभी रचनाओं को उपयोग करने का हमें सर्वाधिकार प्राप्त रहेगा।
- हमारा अन्तिम निर्णय सर्वमान्य होगा, कोई विवाद नही किया जायेगा।
- मंगल फॉण्ट या युनिवर्सल कोड में टाईप की हुई रचनाएँ वर्ड फाईल में 28 फरवरी 2021 तक भेजें
- ईमेल पता– [email protected]
सभी पाठक, कॉमिक्स प्रशंसक एवं उभरते लेखकों से यह गुजारिश है की इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और किसी भी जानकारी के लिए अरविन्द जी को ईमेल प्रेषित करें या हमें टैग करें। अपने कॉमिक्स के प्रति प्रेम को सुव्यक्त करने का इससे बेहतर मंच आप लोगों को नहीं मिलेगा।
क्या किसी नवीन पात्र पर कॉमिक लिखी जा सकती है।
जी बिलकुल लिख सकते है, पर पात्र आपका होगा और रचना मौलिक होनी चाहिए।