कॉमिक्स बाइट ट्रिविया: डेयर डेविल
जीव जंतुओं में एक बहोत बड़ी खासियत होती है की क्षेत्र के हिसाब से अपने आप को ढाल लेते है और खुद को वहां की परिस्थितियों के अनुकूल बना लेते है. आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही जीव की शक्ति के बारे में जो हमारे एक सुपर हीरो से मेल खाती है!
गूंज/प्रतिध्वनि/इकोलोकेशन
मार्वल कॉमिक्स का किरदार मैट मुर्डोक एक एक्सीडेंट में अपने आँखों की रोशनी गँवा देता है, लेकिन उसी रेडियोएक्टिव एक्सीडेंट के कारण उसमे कुछ अलौकिक क्षमता विकसित हो जाती है एवं वो ध्वनि तरंगों को सुन/समझ कर और उसका उपयोग करके सुपर हीरो डेयर डेविल बन जाता है.
डेयर डेविल को इस अलौकिक शक्ति के कारण ही उसे 360 डिग्री दृष्टी क्षेत्र का दायरा बिलकुल सटीक दिखता है, जो उसे चारों दिशाओं में वस्तुयों या लोगों का ठीक से पता लगाने की जानकारी देता है जिसे सामान्य दृष्टी वाले नहीं देख पाते, एक तरीके से ये फायदेमंद है जो उसके क्राइम फाइटिंग में सहायक होता है.
चमगादड़ों में यही खूबी उनके जन्म के बाद से ही विधमान होती है क्योंकि वो जन्मजात अंधे होते है. इसी अंधेपन के कारण उन्होंने भी इस शक्ति को समझा, खुद को उसके अनुरूप ढाला और उसका प्रयोग करते हुए एक समान क्षमता विकसित की जिसे “इकोलोकेशन” या “एनिमल इकोलोकेशन” के नाम से भी जाना जाता है. ये तकनीक रात को उड़ने भरने एवं शिकार करने में लाभदायक है.
चमगादड़ बहोत ही उच्च ध्वनी का उत्सर्जन करते है और आस पास की चीज़ों, वस्तुओं एवं जीव-जंतु से टकराकर वो ध्वनियाँ प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है, इन दोंनो के बीच का समय का उपयोग करते हुए चमगादड़ अपने दिमाग में एक मानसिक “तस्वीर” बनाता है जो उसके आस पास के वातावरण का विवरण देता है. प्रतिध्वनि को वापस आने में जितना समय लगेगा उससे चमगादड़ को पता चलता रहेगा की चीजें उसके पास है या दूर.
मैट मुर्डोक की इस अलौकिक शक्ति का एहसास मानवों को भी है, क्योंकि जो दिव्यांग जन देख नहीं सकते है या दृष्टी बाधा से परेशान है उन्हें अपने आस पास के वातावरण के पता इसी तकनीक से लगता है और अपने पैरों या छड़ी के सहारे आवाज करके कुछ दृष्टिहीन लोग अपने आस-पास के वातावरण को “सटीक” रूप से देखने में सक्षम होते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, लेकिन इसका श्रेय कॉमिक्स बाइट को नहीं बल्कि द कन्वर्सेशन की टीम को जाता है और साथ ही में “द सीक्रेट साइंस ऑफ़ सुपेर्हेरोस” नामक किताब को. हमारी टीम ऐसे ही रोचक तथ्य आप तक आगे भी पहुंचाती रहेगी, आभार – कॉमिक्स बाइट!