कॉमिक्स बाइट: न्यूज़ (NEWS)
COMICS BYTE NEWS
राज कॉमिक्स (Raj Comics)
राज कॉमिक्स अब काफी तेज़ी से कार्य कर रही है, लॉकडाउन के बाद फैन्स को व्यस्त रखने के लिए क्विज आयोजित किये जा रहे है और संजय सर ने हाल ही में फेसबुक पर सर्वनायक का एक विडियो शेयर कर यह बताया की जल्द ही पाठकों को इसके आगामी अंक पढ़ने को मिलेंगे. नीचे संलग्न है विडियो और क्विज का लिंक –
संजय सर सर्वनायक पर चर्चा करते हुए – विडियो लिंक
अनुपम सिन्हा (Anupam Sinha)
ब्रेकिंग न्यूज़ तो ये है की सुपर कमांडो ध्रुव के रचियता श्री अनुपम सिन्हा जी शनिवार को श्री नीलेश मिश्रा जी के साथ ‘स्लो कैफे’ में आने वाले है. नीलेश जी आवाज़ की दुनिया में एक बड़ा नाम है और उनके शो रेडियो, यू ट्यूब और औडीबल जैसे चैनल पर उपलब्ध है. वो लेखक, गीतकार (बॉलीवुड), स्क्रिप्ट-राइटर (बॉलीवुड), स्टोरीटेलर, पत्रकार और एक सफल व्यवसायी भी है. उनके स्लो कैफे में कई नामचीन हस्तियां आ चुकी है एवं अनुपम जी को उनके साथ सुनना एक अलग ही अनुभव है.
कॉमिक्स थ्योरी (Comix Theory)
कॉमिक्स थ्योरी लेकर आने वाले है चित्रकथा – “रामाज्ञा“. 5 अगस्त 2020 को राम जन्मभूमि में मंदिर का भूमि पूजन हुआ और इसी पवन बेला पर कॉमिक्स थ्योरी द्वारा की गई ये घोषणा बड़ी ही सुखद है. आप कॉमिक्स थ्योरी के फेसबुक पेज पर इसका टाइमलैप्स विडियो देख सकते है. नीचे संलग्न है रामाज्ञा के चरित्र चित्रण और घोषणा से जुड़ी जानकारी.
कार्टूनिस्ट प्राण (Pran’s)
कल कला जगत के महान विभूति और कॉमिक्स जगत के महापुरुष पद्म श्री ‘प्राण कुमार शर्मा’ जी की 5 अगस्त 2020 को छठवीं पुण्यतिथि थी. कॉमिक्स जगत ने कार्टूनिस्ट प्राण को श्रद्धांजली अर्पित की और कॉमिक्स में उनके किए गए बहुमूल्य योगदान को भी याद भी किया. कॉमिक्स बाइट टीम भी ‘कार्टूनिस्ट प्राण’ को नमन कर श्रद्धांजली अर्पित करती है.
डार्क मैजिक (Dark Magic)
डार्क मैजिक की टीम एक बार फिर लेकर आई है इरा का एक नया कारनामा. इस वेब कॉमिक्स का नाम है “अंतरिक्ष पर हमला” और इसे आप डार्क मैजिक के ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते है. ये इरा के कारनामे का अगला भाग है और इसमें इरा के नायिका बनने की शुरुआत होती है.
फिक्शन कॉमिक्स (Fiction Comics)
फिक्शन कॉमिक्स और सफायर एनीमेशन अब लेकर आएं है फिक्शन की मोशन कॉमिक्स. यहाँ पर आप सफायर के यू ट्यूब चैनल पर देख पाएंगे कुछ छोटी मगर डरावनी चित्रकथाएँ. किरदारों के डायलॉग और मूवमेंट काफी अच्छे बने है एवं आप इसे जरुर एन्जॉय करेंगे. नीचे दिया गया है मोशन कॉमिक्स का विडियो लिंक –
बुल्सआई प्रेस (Bullseye Press)
ज़ालिम माझा रिलीज़ हो कर पाठकों तक पहुँच रही है. ड्रैकुला ने भी दस्तक दे दी है और अब वापस आई है ‘यज्ञा’ एक नया चैप्टर लेकर. क्या आपने अभी तक इन्हें पढ़ा है? अगर नहीं तो आज ही आर्डर करें, लिंक उपर दिया गया है. नीचे संलग्न है यज्ञा ३ का एक पृष्ठ.
होली काऊ (Holy Cow Entertainment)
होली काऊ के ऑपरेशन ऑपरेशन डीकेय वॉल्यूम 3 की ऑफिसियल डेट भी आ चुकी है. इसे अक्टूबर 7 2020 को रिलीज़ किया जाएगा. ऑपरेशन डीकेय में 7 चित्रकार कार्य कर रहें है और इस प्रोजेक्ट में काफी कुछ ऐसा होने वाला है जिसे कॉमिक्स जगत अभी तक अछूता है. पेश है ऑपरेशन डीकेय का एक पैनेल.
इसी के साथ पिछले दिनों “द लास्ट असुरन” वॉल्यूम 2 – ‘क्वेस्ट फॉर मूनब्लेड’ का एक पृष्ठ भी साझा किया गया जिसे चित्रकार गौरव श्रीवास्तव ने बनाया है. इसकी रिलीज़ डेट की घोषणा भी हो चुकी है जो शायद फ़रवरी 2021 के आस पास की है. आप लोगों की सुविधा के लिए पृष्ठ नीचे साझा कर रहा हूँ.
चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary)
इंडीपेंडेंस डे यानि की स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में चाचा चौधरी लेकर आएं है “आज़ादी कलेक्शन“. इस बॉक्स सेट में आपको मिलेंगी 32 कॉमिक्स वो भी सिर्फ 1599 रुपये में. चाचा चौधरी के वेब पोर्टल में जाइये और कूपन कोड “azaadi2020” का इस्तेमाल करें.
विडाल (VIdaal) [Sneak Peak]
एक नया नायक! जिसका नाम है “विडाल” बहुत जल्द दिखेगा आपको एक ग्राफ़िक नॉवेल फॉर्मेट में. आर्टिस्ट श्री आकर अवतार जैन और फिल्म डायरेक्टर और लेखक श्री अभिषेक भारद्वाज लेकर आएंगे इसे, इंतज़ार करें. पेश है उसका रफ़ स्केच –
एमआरपी बुक शॉप (MRPBOOKSHOP)
एमआरपी बुक शॉप ला रहें है 1 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपनी वार्षिक सेल जहाँ आप खरीद सकेंगे नई पुरानी ढेरों कॉमिक्स वो भी मात्र एमआरपी में. आज ही इस बात की घोषणा की गई है और बाकी की जानकारी आपको एमआरपी बुक शॉप के ग्रुप पर मिल जाएगी. इंतज़ार किस बात का है आज ही इन्हें ज्वाइन कीजिये!
कॉमिक्स इंडिया (Comics India)
कॉमिक्स इंडिया के चौथे सेट से ‘जम्बू ज्वालमुखी‘ नामक कॉमिक्स का एक पृष्ठ हमें देखने को मिला है जहाँ पर जम्बू का भाई बंटी जोर शोर से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा है. इसी के साथ ये भी बताया गया की चौथे सेट का कार्य भी प्रगति पर है. पेश है आपके लिए जम्बू ज्वालमुखी का वह पृष्ठ.
उम्मीद है आपको ये न्यूज़ सेगमेंट पसंद आ रहा होगा, हमारा हौंसला बढाइये और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. भारत के कॉमिक्स जगत से जुडी खबरों के लिए बने रहिए कॉमिक्स बाइट के साथ, आभार!!
Buy Special Marvel Face Mask Need Of The Hour
रोचक पहल है। कॉमिक्स के दीवानों को एक ही जगह सभी खबरे पढ़ने को मिल जाएँगी।
हार्दिक धन्यवाद विकास जी, कोशिश यही है की सबका साथ और सबका विकास. आप लोग कमेंट और फीडबैक देकर हमारा मनोबल बढ़ाते रहें. आभार!