BatmanComicsComics Byte FactsDCMoviesNews

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: द डार्क नाइट – बैटमैन (Comics Byte Facts: The Dark Knight – Batman)

Loading

बैटमैन “द डार्क नाइट” फ़िल्म के बारे में चौंका देने वाले तथ्य जो शायद आप नहीं जानते होंगे! (Mind-Blowing Facts About Batman “The Dark Knight” That You Probably Didn’t Know.)

नमस्कार दोस्तों, सुपरहीरो ‘बैटमैन’ (Batman) के फैन्स पूरी दुनिया में फैले हुए हैं, उसके कॉमिक्स, एनीमेशन, खिलौने और फ़िल्में दर्शकों और पाठकों को काफी प्रिय हैं। ऐसा नहीं हैं कि ‘द डार्क नाइट’ (The Dark Knight) के पहले बैटमैन की अन्य फ़िल्म प्रदर्शित नहीं हुई लेकिन निर्देशक ‘क्रिस्टोफ़र नोलन’, बैटमैन बने अभिनेता ‘क्रिस्चियन बेल’ एवं खलनायक ‘जोकर’ बने अभिनेता स्वर्गीय ‘हीथ लेजर’ ने अपने जीवंत अभिनय से इस फ़िल्म को सुपरहीरो श्रेणी के वर्ग में उच्चतम स्थान प्रदान किया हैं। यह क्रिस्टोफ़र नोलन की ‘द डार्क नाइट ट्रिलॉजी’ की दूसरी फिल्म थीं जिसे कई पुरस्कार मिलें और फ़िल्म समीक्षकों से इसने काफी प्रशंसा भी प्राप्त की। इस फ़िल्म को 18 जुलाई 2008 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया था जो आज से लगभग 15 वर्ष पहले रिलीज़ हुई थीं एवं ‘द डार्क नाइट’ ने अपने प्रदर्शन से सभी रिकार्ड्स तोड़ डाले।

The Dark Knight - Batman

कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: द डार्क नाइट – बैटमैन (Comics Byte Facts: The Dark Knight – Batman)

  • अभिनेता हीथ लेजर (1979-2008) को फ़िल्म में ‘जोकर’ के रूप में उनके बेहद संजीदा एवं जीवंत अभिनय के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अकादमी पुरस्कार दिया गया था।
  • फ़िल्म “द डार्क नाइट” ने बॉक्स ऑफिस पर $1 बिलियन से ज्यादा की कमाई की और यह $1 बिलियन से अधिक की कमाई करने वाली पहली सुपरहीरो फ़िल्म बन गई जिसने विश्व स्तर पर वर्ष 2008 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान भी स्थापित किया।
  • “द डार्क नाइट” को पहली ‘आई मैक्स’ (IMAX) कैमरे से शूट करने वाली फ़िल्म होने का गौरव भी प्राप्त हैं। फ़िल्म के लगभग 45 मिनट से भी ज्यादा के द्रश्य आई मैक्स कैमराज़ ने शूट किए थें।
The Dark Knight - Batman And Joker
The Dark Knight – Batman And Joker

द डार्क नाइट फ़िल्म को निर्देशित किया हैं विश्व के सबसे विख्यात निर्देशकों में से एक श्री क्रिस्टोफ़र नोलन ने जो अपने आगामी प्रदर्शित होने वाले फ़िल्म ‘ओपपेंनहाईमर‘ (Oppenheimer) के लिए चर्चा में बने हुए हैं एवं बैटमैन की भूमिका निभाने वाले क्रिस्चियन बेल ने भी अपने हालिया इंटरव्यू में यह बताया की उन्होंने वार्नर ब्रोदर्स की फ़िल्म ‘द फ़्लैश’ (The Flash) में बैटमैन का कैमियो करने से मना कर दिया था। आज के लिए इतना ही फिर मिलते हैं कॉमिक्स या उसकी फ़िल्म से जुड़े किसी अगले फैक्ट के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Happy Diwali | The Little Box Of DC Comics | Batman | Superman | Wonder Woman | Comics Byte Unboxing

Batman the Dark Knight Returns: The Dark Knight Returns, Dark Knight Triumphant, Hunt the Dark Knight, the Dark Knight Falls Hardcover Box Set

Batman the Dark Knight Returns: The Dark Knight Returns, Dark Knight Triumphant, Hunt the Dark Knight, the Dark Knight Falls Hardcover Box Set

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!