ComicsComics Byte FactsNagrajNagraj Year 1996Raj ComicsSuper Commando Dhruv

कॉमिक्स बाइट: फैक्ट्स – राजनगर की तबाही

Loading

Comics Byte Facts: ‘कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स – जानकारियों का खज़ाना’ में हम आज आपको बताएँगे राज कॉमिक्स के कॉमिक्स विशेषांक – ‘राजनगर की तबाही‘ का एक अनोखा फैक्ट. इसकी ख़ासियत ये थी की इसका मूल्य था “25/- रूपये” और इसकी पृष्ठ संख्या थी 104 (डबल स्प्रेड कवर्स को लेकर). उस वक़्त तक राज के ‘कॉमिक्स विशेषांक’ का मूल्य 16/- रूपये था और ‘कॉमिक्स सुपर विशेषांक’ का मूल्य 20/- रूपये.

कॉमिक्स बाइट - फैक्ट्स
राज कॉमिक्स का कॉमिक्स विशेषांक - 'राजनगर की तबाही
कॉमिक्स बाइट – फैक्ट्स

1996 ‘नागराज ईयर’ के रूप में भी मनाया जा रहा था और ‘राजनगर की तबाही‘ ने इसे और विशेष बना दिया. ’25 रुपये’ कीमत एक ‘जोखिम’ की तरह था लेकिन इसे पाठकों ने हांथों हाँथ लिया, इसके पीछे राज कॉमिक्स की टीम ने जो ‘मार्केटिंग’ का तरीका अपनाया वो भी कामयाब रहा. धड़ल्ले से हर कॉमिक्स के पीछे इसके विज्ञापनों का छपना और पाठकों में इसकी उत्सुकता बनाना एक बेहतरीन प्रयोग था जो सफल हुआ. आज भी जब इसे पढ़ता हूँ तो वो समय एकदम से नज़रों में घूम जाता है, राज कॉमिक्स में “मील का पत्थर” थी ‘राजनगर की तबाही‘. कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स में आज बस इतना ही, आभार!

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

One thought on “कॉमिक्स बाइट: फैक्ट्स – राजनगर की तबाही

Comments are closed.

error: Content is protected !!