कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: चाचा चौधरी का रजत जयंती (वर्ष 1994)
डायमंड कॉमिक्स भारत की अग्रणी कॉमिक्स पब्लिकेशन हाउसेस से एक है. राज कॉमिक्स द्वारा घोषित ‘नागराज ईयर’ (वर्ष 1996) को लगभग सभी कॉमिक्स प्रेमी जानते है पर क्या आपको पता है कार्टूनिस्ट प्राण कृत ‘चाचा चौधरी’ का भी अपना एक समर्पित वर्ष था और उसे डायमंड कॉमिक्स ने वर्ष 1994 को “चाचा चौधरी रजत जयंती वर्ष” के रूप में मनाया गया था.
चाचा चौधरी के निर्माता पदमश्री प्राण कुमार शर्मा जी थे, डायमंड कॉमिक्स के कार्टून करैक्टर्स के स्ट्रिप्स वही बनाया करते थे या ये कहें सारे उनके द्वारा ही कॉमिक्स पाठकों के सामने आ पाएं एवं उनके काम को पूरे विश्व ने सराहा. चाचा चौधरी के करैक्टर बायो को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये – चाचा चौधरी बाय कार्टूनिस्ट प्राण
पेश है आप सभी पाठकों के वर्ष 1994 का डायमंड कॉमिक्स का एक पुराना विज्ञापन
फन कॉमिक्स – थ्रिल कॉमिक्स – डायमंड कॉमिक्स
जैसा की आप देख सकते है एक सेट में करीब 9 कॉमिक्स प्रकाशित हुई थी, कॉमिक्स निकालने में डायमंड कॉमिक्स ने सभी समकालीन कॉमिक्स प्रकाशकों को पीछे छोड़ा हुआ था.
डायमंड कॉमिक्स के उपर दिए गए विज्ञापन के सेट में प्रकाशित कॉमिक्स –
- पिंकी और तितली
- जाब और कंसकोन
- ताउजी और तांत्रिक लम्बूरा
- महाबली शाका और शैतानी इलाका
- पलटू और खैरातीलाल की चालाकी
- जेम्स बांड – 19
- डायमंड कॉमिक्स डाइजेस्ट – फैंटम 29
चाचा चौधरी के कॉमिक्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये – Purchase Chacha Choudhary Comics
Pingback: कॉमिक्स बाइट फैक्ट्स: डायनामाइट (Dynamite) - Comics Byte