ComicsComics Byte SpecialNews

कॉमिक्स बाइट – 5 गौरवशाली वर्ष (Comics Byte – 5 Glorious Years)

Loading

कॉमिक्स बाइट के 5 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर हमारे सम्मानित पाठकों को धन्यवाद! (Thanks to our esteemed readers on the successful completion of 5 years of Comics Byte!)

आप सभी पाठकों और मित्रों का हार्दिक अभिनन्दन और आभार। काॅमिक्स बाइट को आज 5 वर्ष पूर्ण हुए। बीते वर्षों मे बहुत कुछ देखा, पढ़ा और खरीदा भी। अपनी वेबसाइट में सभी भारतीय प्रकाशकों के लिए एक मंच प्रदान किया क्योंकि यह शौक भी ना गजब की चीज है, हमेशा लगता था कि भारत में कोई भारतीय काॅमिक्स जगत के लिए कोई “समर्पित” पोर्टल क्यों नहीं बना? कुछ थे वैसे, कुछ आज भी है पर सभी के लिए एक मंच जैसा कुछ देखा नही। यहाँ कोविड के दौरान जहां पाठकों का रूझान काॅमिक्स की ओर बढ़ा तो लाॅकडाउन के खत्म होने के बाद कभी कमजोर भी पड़ा। कॉमिक्स बाइट की शुरुवात भी जून 2019 को हुई जब मुझे यह ख्याल आया कि क्यूँ ना अपने इस शौक को आदत में बदला जाए! क्यूँ न हम सभी के लिए एक प्लेटफार्म बने जहाँ आप पलक झपकते ही अपने पसंदीदा भारतीय कॉमिक के पात्रों से रूबरू हो सके! जहाँ कॉमिक्स से जुड़ी जानकरियां उपलब्ध हों, फैक्ट्स उपलब्ध हो, नई प्रकाशित कॉमिकों के विवरण! बस वो दिन था और आज का दिन है जब ‘कॉमिक्स बाइट’ (Comics Byte) ने 5 सालों का सफ़र तय कर लिया और इसके लिए सभी पाठकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Thank You - Comics Byte

मुझे हमेशा लगता है भले ही कितने लोग डिजिटली इसे पढ़ ले, पीडीएफ या किसी ब्लागर की वेबसाइट में! लेकिन जो आनंद काॅमिक्स को हाथ में पकड़कर पढ़ने में है वो और किसी फोर्मेट में नहीं। इसलिए काॅमिक्स बाइट के माध्यम से एक अगर मैं एक भी पाठक पुन: काॅमिक्स जगत में जोड़ सका तो यही मेरी सफलता है। चाहे प्रकाशक हो या पुस्तक विक्रेता यहाँ सभी को उचित सम्मान दिया गया और यह संपूर्ण ‘निशुल्क’ सेवा कही जा सकती है। भारतीय कॉमिक्स के साथ अब यहाँ विदेशी सुपरहीरोज की भी काफी जानकारी उपलब्ध है, कई आलेख अब अंग्रेजी भाषा में भी प्रकाशित होते है। भारत के बाद सबसे ज्यादा पाठक अमेरिका के ही है इसलिए इसका भाषा में विविध होना अति-आवशयक था। क्या आप जानते है ‘फीडपोस्ट’ के मुताबिक कॉमिक्स बाइट, ‘कॉमिक्स एवं सुपरहीरोज’ की जानकारी और विवरण के ब्लॉग श्रेणी में विश्व के 122 वें स्थान पर आता है। यह सब पाठकों के स्नेह और प्रेम के बिना संभव कहाँ!

Happiness

हमारे आंकड़े यह बताते है की इन बीते वर्षों में लाखों लोगों ने काॅमिक्स बाइट को पढ़ा और काॅमिक्स भी खरीदीं, कई नए प्रकाशक भी इस दौरान उभर कर आए और पुराने प्रकाशकों के साथ-साथ नए प्रकाशकों को भी पाठकों का काफी प्रेम मिला। सबसे अच्छी बात यह इन सभी की भौतिक प्रतियां (Physical Copies) बिकी जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत भी देती है। इन 5 वर्षों में श्री शंभूनाथ महतो जी, स्वर्गीय निनाद जाधव जी, श्री सुप्रीतम साहा जी, श्री अनादि अभिलाष जी, श्री अद्वैत सोवले जी एवं छोटे भाई देवर्षि शर्मा के साथ और भी कई मित्रों का सहयोग मिला और यह कारवां बढ़ता गया। यकीन मानिए इस पड़ाव को हासिल करना बड़ा मुश्किल था पर परमेश्वर का हाँथ सदैव कॉमिक्स बाइट पर बना रहा। राह में आने वाली मुश्किलें ही आपका पथ सुगम बनाती है ताकि भविष्य में आप ऐसे किसी भी परिणाम के लिए तैयार रहे।

Chandamama Magazine and Indrajal Comics
Chandamama Magazine and Indrajal Comics

मुझे आज भी याद जब पहली बार चंदामामा और इंद्रजाल कॉमिक्स को मैंने अपने पिताजी की पेटी में अन्य पल्प फिक्शन नॉवेल्स के साथ देखा था। बाल मन में वो कौतुहल जगाने के लिए काफी था जो आज तक कायम है। अभी और भी बहुत कुछ करना इस ‘इंडस्ट्री’ में पर समय का सहयोग कम पड़ जाता है, क्योंकि कई बार आपका कर्तव्य प्रथम है (पेशेवर आई.टी.) और ‘शौक’ उसके बाद में। आज के बच्चे भी सुपरहीरोज के प्रशंसक जरूर हैं पर विदेशी इनमें ज्यादा है। ऐसा नहीं की हमारे नायक किसी से कम है पर जो बात नब्बे के दशक में थी वो आज नहीं है। इन सब बातों में जो सबसे अच्छी बात लगती है और वो है इन सबकी नैतिकता जो इन पुस्तकों से प्राप्त होती है, आज तो कॉमिक्स के अलावा कार्टून्स, एनीमेशन, लाइव-एक्शन एवं फिल्मों में भी महानायकों जलवा दिखाई पड़ता है जो हमारे अच्छे समाज की रचना और व्यक्तित्व के गुणों को निखारने में सहायक है एवं स्वस्थ्य मनोरंजन का माध्यम भी। अंत में बस यही कहूँगा कि यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी जिसमें सभी पाठकों और मित्रों का साथ अपेक्षित है। एक बार आप भी को फिर से हृदय से आभार – काॅमिक्स बाइट (मैनाक बनर्जी)!!

Chandamama Unboxing | Children Magazine | Vintage | Product Review | Children Literature | Shankar

Phantom Comics Series: Collection

Phantom Comics Series - Collection of 2 Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!