ComicsNews

कॉमिक्स अड्डा कैलेंडर 2025 (Comics Adda Calendar 2025)

Loading

कॉमिक्स अड्डा द्वारा हनुमान जी को समर्पित 2025 का विशेष कॉमिक्स कैलेंडर! (Special Calendar Of 2025 Dedicated To Hanuman Ji By Comics Adda!)

भारतीय कॉमिक्स जगत में अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले कॉमिक्स अड्डा ने इस वर्ष एक और बेहतरीन पहल की है। पहले एक पुस्तक विक्रेता के रूप में शुरुआत करने वाले कॉमिक्स अड्डा ने पब्लिकेशन और प्रिंट पार्टनर के रूप में कई प्रमुख प्रकाशनों के साथ सहयोग किया। अपने सफर में उन्होंने ‘हनुमान चालीसा’ के सचित्र संस्करण और बच्चों के लिए ‘अंतरिक्ष की बिल्ली’ जैसी कॉमिक्स प्रकाशित की एवं इस वर्ष उन्होंने अपनी नई कॉमिक्स सीरीज़ “विक्रम-आदित्य” के साथ धमाकेदार शुरुआत की, जो भारतीय कॉमिक्स जगत में जासूसी कथानकों के लिए एक नई दिशा स्थापित करती है। कॉमिक्स अड्डा के संचालक नीलेश जी स्वयं उज्जैन नगरी से आते है जो अपने प्राचीनता के लिए प्रसिद्ध है एवं साथ ही बाबा महाकाल की नगरी भी कहलाती है। त्रेता युग में महादेव के ही एक अंश हुए जो महाबली ‘बजरंग बली’ कहलाए और भारत के लोग उन्हें महाकाव्य रामायण के पात्र ‘हनुमान जी’ के नाम से भी पुकारते है। कॉमिक्स अड्डा एक बार फिर उपस्थित है अपने नए वर्ष के कैलेंडर के साथ एवं इन सभी प्रोजेक्ट्स के पीछे “बाबा महाकाल” आशीर्वाद और श्री नीलेश मकवाणे का महत्वपूर्ण योगदान है।

Comics Adda Calendar 2025
Comics Adda Calendar 2025

दिल्ली कॉमिक कॉन 2024 में, कॉमिक्स अड्डा ने कॉमिक्स अड्डा कैलेंडर 2025 लॉन्च किया है। इस कैलेंडर को इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन के बूथ पर प्रदर्शित किया गया और यह अब कॉमिक्स अड्डा की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कैलेंडर में प्रभु श्री राम और हनुमान जी से जुड़ी अद्भुत कहानियों को चित्रित किया गया है। हर पृष्ठ पर हनुमान जी के कार्यों को जीवंत रूप में दिखाया गया है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं और कला का संगम प्रस्तुत करता है। इस कैलेंडर का उद्देश्य न केवल पौराणिक नायकों का सम्मान करना है, बल्कि नए पीढ़ी को उनकी कथाओं से जोड़ना भी है। इसका मूल्य 399/- रूपये है पर पाठक इसे मात्र 350/- के डिस्काउंटेड मूल्य पर कॉमिक्स अड्डा के वेबसाइट से खरीद सकते।

यहाँ से खरीदें: कॉमिक्स अड्डा कैलेंडर 2025

Sanjay Gupta & Neelesh Makwane At Delhi Comic Con 2024 - Exclusive Calendar Launch
Shri Sanjay Gupta (Raj Comics) & Shri Neelesh Makwane (Comics Adda) At Delhi Comic Con 2024 – Exclusive Calendar Launch

कॉमिक्स अड्डा कैलेंडर 2025, भारतीय संस्कृति और पौराणिकता का प्रतीक है। आप भी इस नव वर्ष को दिव्यता के साथ जरुर मनाएं, अपना ख्याल रखें और सभी मित्रों एवं परिवारजनों के साथ इसका आनंद ले। आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: कॉमिक्स समीक्षा: विक्रम आदित्य – येलो स्कार्फ किलर – कॉमिक्स अड्डा (Comics Review: Vikram Aditya – Yellow Scarf Killer – Comics Adda)

श्री हनुमान चालीसा (सचित्र) | Shree Hanuman Chalisa (Sachitra)

Shree Hanuman Chalisa (Sachitra)
Shree Hanuman Chalisa
Vikram Aditya | Guddu Bomb | Comics Adda | Chitragaatha Comics | Comics Byte Book Reviews

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!