ComicsDiamond Comics

कॉमिक बुक समीक्षा – प्राण’स – रमन और बादाम (Comic Book Review – Prans – Raman Aur Badam)

Loading

बुक रिव्यु: रमन और बादाम (Book Review: Raman Aur Badam)

रमन (Raman) एक आम इंसान जिसे गढ़ा भारत के वाल्ट डिज्नी कहे जाने वाले पदमश्री कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा या उनके प्रचलित नाम से कहे तो प्राण ने। रमन की कहानियाँ आपके इर्द-गिर्द से ही उठाई गई लगती है जहाँ इन अनोखी घटनाओं से हास्य उत्पन्न होता है और समाज के दोष भी, जो इतने वर्षों बाद भी प्रासंगिक लगते है। कई बार हैरत होती है यह कटाक्ष तब से लेकर आज तक राजनीति, गरीबी, जातिवाद, महंगाई, बेरोज़गारी जैसे विषयों को हास्य के ‘पुट’ से टटोलती है और संदेश भी देती है। रमन और उसके कॉमिक स्ट्रिप्स को सदैव ही भारत के आम नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था जिसे प्राण जी के शब्दों में कहें तो “मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य था की अपने कॉमिक स्ट्रिप्स के माध्यम से मैं भारत में टेंशन से घिरे लोगों के जीवन में कुछ पल हंसी के ला सकूँ“। रमन और बादाम भी एक ऐसी ही हल्की-फुल्की कहानी है जिसमें अन्य कई दो-तीन पृष्ठों की स्ट्रिप्स सम्मलित है, चित्रकथा में रमन अपने पास रखे एक बादाम को तोड़ कर उसकी गिरी खाना चाहता है जिसमें उसका मित्र मोगासिंह भी मदद करता है, अब क्या वो इस कार्य में सफल हो सके? जानने के लिए पढ़ें – ‘रमन और बादाम‘!

Raman Aur Badam - Prans Features - Cartoonist Pran
Raman Aur Badam – Prans Features – Cartoonist Pran

कॉमिक्स में अन्य कई चित्रकथाएं है जहाँ रमन या तो घर के रंग-रोगन में लगा है या अपने मित्र खलीफा के चक्कर में कुत्ते से जूझ रहा है। दूसरे स्ट्रिप्स में शांति, प्रदूषण, पैसा, वसीयत जैसे सामाजिक कटाक्ष भी है तो हास्य से ओत-प्रोत चूहा, पैंट, मनी प्लांट, सफाई, सूट और ऑफिस जैसे ठहाके भी मौजूद है। कुछ स्ट्रिप आपको आज के मौजूदा हालतों को भी खूबसूरती से बयां करती है जो आपको अचरज में डाल देगी। कार्टूनिस्ट प्राण साहब की दूरदर्शिता को हमारा नमन।

कॉमिक्स अमेज़न और प्राण’स के वेबसाइट पर उपलब्ध है। कॉमिक्स की छपाई में अभी भी गुंजाईश बाकी है, वर्तनी में भी कई अशुद्धियाँ है जिनसे पूरा ‘मकसद’ ही बदल जाता है। कई शब्दों को सही ढंग से लिखा ही नहीं गया है जिसपर प्रकाशन को कार्य करना होगा। रमन की कहानियाँ छोटी और मनोरंजन से परिपूर्ण है पर गुणवत्ता पक्ष में और कार्य करने की आवश्यकता है प्रकाशन को। सभी पाठकों से फिर बात होगी किसी अन्य कॉमिक बुक रिव्यु के साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

पढ़ें: कॉमिक बुक समीक्षा – प्राण’स – चाचा चौधरी और हाईवे के लुटेरे (Comic Book Review – Prans – Chacha Chaudhary Aur Highway Ke Lutere)

Chacha Chaudhary Aur Raka | Cartoonist Pran | Comic Books | Prans Features | Comics Byte Reviews

Purchase From Amazon: Chacha Chaudhary, Billoo, Pinki, Raman Comics in Hindi – Set of 10 Books – Latest Artwork by Prans

Chacha Chaudhary, Billoo, Pinki, Raman Comics in Hindi - Set of 10 Books - Latest Artwork by Prans

Prans Comic Books

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

Leave a Reply

error: Content is protected !!