Collectors Edition: विषपरस्त और स्वर्णनगरी की तबाही (Raj Comics / RajPrem Comics)
नमस्कार सभी मित्रों का न्यूज़ बाइट्स में आज आप पढ़ेंगे –
- विषपरस्त और स्वर्णनगरी की तबाही के संग्राहक संस्करण के बारें में
- पुनर्मुद्रित सर्वनायक सीरीज की कॉमिकें
- बालचरित्र सीरीज की मोस्ट वांटेड कॉमिक्स – डेड एंड
- सुपर कमांडो ध्रुव की लघु सीरीज
- नागायण संयुक्त संस्करण
संग्राहक संस्करण (Collectors Edition)
जैसा हमने आपको पहले ही बताया था की स्वर्णनगरी की तबाही और विषपरस्त के संग्राहक अंक अब जल्द ही बाज़ारों में उपलब्ध हो सकते है. वेब पोर्टल की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है पर जिस रफ़्तार से राज कॉमिक्स / राजप्रेम कॉमिक्स कार्य कर रही है उसे देखकर लगता है की वेब पोर्टल की घोषणा भी जल्द हो जाएगी. श्री संजय गुप्ता जी ने इसकी जानकारी और इन संस्करणों की प्रति सभी सदस्यों के साथ साझा की है.
सर्वनायक सीरीज (Sarvnayak Series Reprints)
संजय जी ने सभी कॉमिक्स प्रशंसकों से ये बात कही थी की जो भी कॉमिक्स अभी सीरीज़ में चल रही है उनके जो भी अनुपलब्ध अंक है उन्हें जल्द से जल्द बाज़ारों में उपलब्ध कराया जाएगा. सर्वनायक सीरीज की दो कॉमिकें अब बहुत जल्द पाठकों के हाथों में होंगी.
- सर्वशक्ति
- सर्वआगमन
राज कॉमिक्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए – सभी बड़े कॉमिक्स प्रकाशकों की कॉमिकें उपलब्ध
बालचरित्र – डेड एंड (Balcharitra Series – Dead End)
बालचरित्र सीरीज को मोस्ट वांटेड कॉमिक्स, जी हाँ जो लगभग 1.5 वर्षों से कहीं भी उपलब्ध नहीं थी अब फिर से पुनर्मुद्रण के लिए प्रस्तावित है और निश्चित रूप से बहुत जल्द उपलब्ध भी हो जाएगी. इस कॉमिक्स का कई पाठकों एवं कॉमिक्स कलेक्टर्स को बड़े दिनों से इंतज़ार था.
लघु कॉमिक्स श्रृंखला ‘ध्रुव हत्यारा है’ (Mini Comic Series – Super Commando Dhruva)
एक बात तो साफ़ हो चुकी है, राज कॉमिक्स अब पाठकों बातों पर संज्ञान ले रही है. इस बात का घोतक है पुनर्मुद्रित होने वाले कॉमिकों की लिस्ट जहाँ पर अब आप देख सकते है ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ के कई वर्षों से अनुपलब्ध अंक यानि ‘ध्रुव हत्यारा है’ और ‘शहंशाह’. ये काफी अच्छी सीरीज थी और कई कॉमिक्स पाठकों के पास इनकी प्रतियाँ नहीं है जो जल्द ही पुर्नामुद्रित होकर आने वाली है.
नागायण संयुक्त संस्करण (Sampoorn Nagayan)
सम्पूर्ण नागायण का कलेक्टर्स एडिशन भी आउट ऑफ़ स्टॉक है. इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. इसे कई बार छापा गया और लगता है एक और बार इसे पुनर्मुद्रित किया जाने वाला है. संजय जी सभी पाठकों से इस बात का जायजा लेते नज़र आए और हो सकता है आने वाले समय में एक बार फिर नागायण का संयुक्त संस्करण स्टॉक में वापस आ सकता है.
बने रहिएगा कॉमिक्स जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए हमारे साथ, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Samsung Galaxy M31 (Made In India Smartphones) – Best In Class