ComicsNews

कारवां ओमनीबस – याली ड्रीम क्रिएशन्स – कॉमिक्स अड्डा – 18+ – परिपक्व पाठकों के लिए (Caravan Omnibus – Yali Dream Creations – Comics Adda – 18+ – For Mature Readers)

Loading

एक कहानी जिसमें एक्शन हैं, एडवेंचर हैं और हैं ढेर सारा रक्त। सिर्फ वयस्कों के लिए याली ड्रीम क्रिएशन्स की पेशकश कारवां ओमनीबस! (A story full of action, adventure and full of blood. Yali Dream Creations presents The Caravan Omnibus only for Mature readers!)

याली ड्रीम क्रिएशन्स (Yali Dream Creations), जब पहली बार 2016 में इनका नाम सुना था तब तक यह पता नहीं था की इनकी टीम/प्रकशन किस वर्ग में कॉमिक्स प्रकाशित कर रही हैं। बाद में ज्ञात हुआ की इन्होने ‘द कारवां’ (The Caravan) नामक कोई कॉमिक्स बनायीं हैं जिसमें वैम्पायर और वेयरवुल्फ वाले कांसेप्ट को लेकर भारतीय परिदृश्य में एक कहानी बुनी गई हैं। कुछ अलग पढ़ने की चाह मुझे उस ओर ले गई है और मैं बिलकुल भी निराश नहीं हुआ। कहानी और आर्टवर्क में काफी दम था और इसलिए जब कारवां का अंतिम भाग पिछले साल प्रकाशित हुआ तो मैंने उसे भी नहीं छोड़ा। याली ने पिछले कुछ वर्षों में कई सारे ग्राफ़िक नॉवेल्स यहाँ के पाठकों के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रकाशित किए हैं और इस वर्ष वो अपनी दसवीं वर्षगाँठ मना रहें हैं। अवसर भी हैं और मौका भी! शायद इसलिए आज घोषणा हुई हैं ‘कारवां ओमनीबस’ (Caravan Ombinus) जिसमें कारवां के तीनों अंक होंगे और इसे पेपरबैक और हार्डकवर में प्रकाशित किया जाएगा। जून माह में मध्य तक इसके रिलीज़ की उम्मीद हैं।

Smpoorn Caravan - Hindi - Yali Dream Creations - Paperback
Smpoorn Caravan – Hindi – Yali Dream Creations – Paperback

इसका आवरण नया बनाया गया हैं जिसमें श्री ज़ोहेब मोमिन, श्री अभिलाष पंडा और श्री प्रदीप शेहरावत ने कार्य किया हैं एवं इसके प्री-ऑर्डर्स अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हैं। पेश हैं कॉमिक्स/ग्राफ़िक नॉवेल का विवरण –

  • कारवां ओमनीबस – हिंदी/अंग्रेजी – पेपरबैक – मूल्य 1999/- (प्री-आर्डर मूल्य – 1899/- से 1799/- तक)
  • कारवां ओमनीबस – हिंदी/अंग्रेजी – हार्डकवर – मूल्य 2499/- (प्री-आर्डर मूल्य – 2399/- से 2249/- तक)

मूल्यों एवं छूट के लिए पाठक अपने नजदीकी पुस्तक विक्रेता से संपर्क करें।

Smpoorn Caravan - Hindi - Yali Dream Creations - Hardcover
Smpoorn Caravan – Hindi – Yali Dream Creations – Hardcover

आज आर्डर करने पर पाठकों को नीलाक्षी: द क्वेस्ट फॉर अमृत (Neelaskshi: The Quest For Amrit) नामक नई कॉमिक्स बिलकुल मुफ्त दी जाएगी जिसका मूल्य हैं 699/- रूपये और यह ऑफर हिंदी एवं अंग्रेजी (दोनों संस्करण) पर लागू हैं तो इस अवसर का भरपूर लाभ उठाइए। एकल अंकों के अलावा कॉम्बो सेट में भी यह उपलब्ध हैं ।

Neelaskshi: The Quest For Amrit - The Caravan Omnibus - Special Offer
Neelaskshi: The Quest For Amrit
The Caravan Omnibus – Special Offer

यहाँ से खरीदें: कॉमिक्स अड्डा (Comics Adda)

स्टोरी प्लाट (Story Plot)

सदियों से वैम्पायर्स का एक झुण्ड राजस्थान के रेगिस्तान में कभी नाटक मडंली कारवां तो कभी बंजारों के भेष में घूम रहा है। वो भोलेभाले गांव वालो को मनोरंजन का लालच देकर खुद को आमंत्रित करवाते है और फिर रात को उस गांव के हर जीवित प्राणी के रक्त का भोग लगाते है। सैकड़ों सालों से उनकी ये गतिविधियां छुपी हुई थी जब तक की आसिफ नाम का एक लड़का उनके इस हमले से बच नहीं निकला। सालो बाद वो लड़का एक स्मगलर बन चुका था और एक दिन पकड़ा गया। उसे पकड़नेवाला इंस्पेक्टर जय और आसिफ दोनो रेगिस्तान में भटक गए और शरण लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित एक किले में पहुंचे जहाँ की कमान गर्म दिमाग और हिसंक ऑफिसर, दरोगा भैरोंसिंह के हाथ में थी। जसै ही रात गहरी हुई, वैम्पायर्स का वो झुण्ड वहा पहुंच गया। आसिफ उनको पहचान गया लेकिन उसकी चेतावनी सबने अनसुनी कर दी। उस नाटक मंडली के सौंदर्य से मोहित हो कर उन लोगो ने उन शैतानों को किले पर आने के लिए आमंत्रित कर दिया। उसके बाद शुरू हुई एक भयावह रात जहा वैमपायर्स ने खून का तांडव शुरू कर दिया। आसिफ इस कारवां से एक बार पहले बच चुका था, किन्तु क्या वो ये असंभव काम दुबारा कर पाएगा? इस तरह शुरू हुआ थी याली ड्रीम्स और कारवां का ये सफर।

The Caravan Omnibus - Special Offer - Neelakshi Quest For Amrit
The Caravan Omnibus – Special Offer – Neelaskhi: The Quest For Amrit

आज 10 साल हो चुके है जब बेंगलुरु कॉमिक कॉन 2013 में ये ग्राफिक नॉवेल रिलीज हुआ था। इस मूल कृति के बाद इस कहानी का प्रीक्वेल – कारवां खूनी युद्ध और एक सीक्वल कारवां प्रतिशोध भी आ चुका है। इस ग्राफिक नॉवेल के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, याली ड्रीम्स आपके लिए ला रहा है इस अद्भुत वैंपायर गाथा का ओमनिबस। कारवां श्रृंखला के तीनों अध्याय को उनके मौलिक कवर, पिनअप्स और अतरिक्त सामग्री के साथ जोड़ कर तैयार किया गया एक प्रीमियम संग्राहक संस्करण।

Carvan Pratisodh – YDC | Yagyaa 3 – Bullseye Press | Shaitan Se Samjhauta – Pratilipi Comics

RAKSHAK (Series Combo)

RAKSHAK ( Series Combo )

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!