कैम्पफ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल्स: वुथरिंग हाइट्स (Campfire Graphic Novels : Wuthering Heights)
नमस्कार दोस्तों, कैम्पफ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल्स में पिछले दिनों एक नया ग्राफ़िक नॉवेल बाज़ार में प्रस्तुत किया हैं जिसका नाम हैं “वुथरिंग हाइट्स”। इसे कैम्पफ़ायर ने अपने प्रसिद्ध ‘क्लासिक’ वर्ग के अनुभाग में प्रकाशित किया हैं और इंग्लिश लिटरेचर में रुझान रखने वाले पाठक इस नाम से जरुर रूबरू होंगे। इसकी कहानी आज से करीब करीब 174 वर्ष पहले लिखी गई थीं जिसकी रचयिता थीं ‘एमिली ब्रोंटे ‘ और दशकों बाद उनके इस लाजवाब कृति को ‘क्लासिक’ का दर्जा प्राप्त हुआ।
जब मिस्टर लॉकवुड, मिस्टर हीथक्लिफ से एक मकान किराए पर लेते हैं, तो उन्हें जल्द ही अपने मकान मालिक के अशांत इतिहास के बारे में पता चलता है, जिसमें कैथरीन अर्नशॉ के लिए उनका अटूट प्यार भी शामिल हैं। हीथक्लिफ और कैथरीन के अटूट प्रेम की दास्तान हैं ‘वुथरिंग हाइट्स’ लेकिन क्या प्यार को प्राप्त करना इतना आसन हैं!! “
कैम्पफ़ायर ग्राफ़िक नॉवेल्स की यह विशेषता रही हैं जो एक दशक से बरकरार हैं, क्लासिक्स, हिस्ट्री, माइथोलॉजी, एडवेंचर और कई अन्य वर्गों में उनके ग्राफ़िक नॉवेल्स उपलब्ध हैं जिनकी संख्या 100 के उपर ही होगी। मुख्यतः अंग्रेजी भाषा में ही उनके ज्यादातर नॉवेल्स प्रकाशित होते हैं क्योंकि कैम्पफ़ायर के ग्राफ़िक नॉवेल्स भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपना डंका बजाते हैं जिसकी मांग और लोकप्रियता हमेशा बनी रहती हैं।
कैम्पफ़ायर के लिए इस कहानी को नॉवेल फॉर्मेट से लेकर ग्राफ़िक नॉवेल फॉर्मेट में पिरोया हैं लेखक “एलिस मैकार्थी” ने जो मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव राइटिंग और लिटरेचर से स्नातक हैं एवं उनकी कई लघु कथाएँ और नॉवेल्स प्रकाशित हो चुके हैं। इस ग्राफ़िक नॉवेल के चित्रकार हैं श्री “नरेश कुमार” जी जिन्हें हम पाठक राज कॉमिक्स, मनोज कॉमिक्स और कैम्पफ़ायर के आर्टिस्ट के रूप में कई वर्षों से देख रहें हैं, उन्होंने वर्ल्ड वॉर टू से लेकर हैमलेट जैसे क्लासिक में चित्रकार के रूप में अपना योगदान दिया हैं। आप इस ग्राफ़िक नॉवेल को कैम्पफ़ायर के वेबसाइट से आर्डर कर सकते हैं और इसका मूल्य रखा गया हैं 350/- रूपये एवं भाषा हैं अंग्रेजी। अभी दीवाली के उपलक्ष्य में वेबसाइट पर 50% की छूट भी मिल रही हैं तो पाठक इस मौके का भरपूर फायदा जरुर उठाएं।
Order Comics/Graphic Novels: Campfire Graphic Novels
एमिली ब्रोंटे द्वरा रचित वुथरिंग हाइट्स एक प्रेम कहानी हैं जिसमें वेदना भरी हुई है और साथ ही साथ यह पाठकों को विस्मित और भयभीत भी करती है। ऐसा क्या है इस ग्राफ़िक नॉवेल में? जानने के लिए आपको पढ़ना ही पड़ेगा – ” वुथरिंग हाइट्स”, आभार – कॉमिक्स बाइट!!