Character BioComicsDCFree Comics

ब्लू बीटल (टेड कोर्ड)

Loading

ब्लू बीटल पर मेरा एक संस्मरण है, उसे मै आप सबसे जरुर साझा करूँगा पर फिलहाल आज समय है ब्लू बीटल के करैक्टर बायो का, ताकि आपको इसके बारे में अगर कोई जानकारी न हो तो आप इस लेख को पढ़कर ब्लू बीटल के कुछ तथ्य और बातें समझ लें. (कवर साभार: विकिपीडिया)

ब्लू बीटल
साभार: डीसी कॉमिक्स

ब्लू बीटल या टेड कोर्ड को दूसरा ब्लू बीटल भी कहा जाता है, ये फिलहाल डीसी कॉमिक्स का किरदार है लेकिन इससे पहले चार्टलन कॉमिक्स भी इस किरदार पर कॉमिक्स प्रकाशित कर चुकी है और सबसे पहले 1939 में मिस्ट्री मेन कॉमिक्स ने इसे प्रकाशित किया था.

टेड कोर्ड मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी साहित्य में स्नातक है, वो अपने पिता के बिज़नस को संभालते है और पेशे से आविष्कारक है. टेड के अंकल दुनिया को अपने कब्ज़े में लेना चाहते है लेकिन टेड अपने आर्केलोजी के शिक्षक डेन गर्रेट की मदद से उन्हें रोकता है और उसे तब ज्ञात होता है की डेन ही पहला ब्लू बीटल है, जिसके पास ‘स्कारब’ की अनोखी शक्ति है जो उन्होंने इजीप्ट में कब्र की खुदाई के दौरान प्राप्त किया था, डेन इस जंग में जान गवां देते है और टेड को ब्लू बीटल की विरासत संभालने कहते है, टेड ‘स्कारब’ का शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर पाता पर खुद के ज्ञान से, तकनीक से, शारीरिक शक्ति को आग में तपा कर वो नया ब्लू बीटल बनता है.

साभार: डीसी कॉमि

डीसी कॉमिक्स में ब्लू बीटल के जनक रहे लीजेंड ‘स्टीव डीटको’, उन्होंने लगभग सभी बड़े कॉमिक्स पब्लिकेशन हाउसेस के साथ काम किया, टेड ने एक हवाई वाहन का निर्माण किया जिसे वो “बग” नाम से पुकारता था, साथ ही उसने एक ब्लू बीटल का पोशाक भी बनाया एवं अपनी बुद्धि, चपलता और बड़ी संख्या में गैजेट्स का उपयोग करते हुए एक सुपर हीरो के रूप में अपनी पहचान स्थापित की.

डीसी कॉमिक्स में बूस्टर गोल्ड उसके खास मित्रों में से एक है और ब्लू बीटल का संबंध जस्टिस लीग, बर्ड्स ऑफ़ प्रे, एक्ट्रिम जस्टिस से भी रहा. उसकी खास शक्तियों में निम्नलिखित है:

  • प्रतिभावान एवं बुद्धि: उसने कई सब्जेक्ट्स पर ग्रेजुएशन किया है!
  • गैजेट्स: उसने खुद के लिए बग नाम का विमान बनाया है, उसके पास एक विशेष प्रकार की बीबी गन भी है
  • कलाबाज़: वो एक कुशल कलाबाज़ भी है और हांथो की लड़ाई में उसे महारत हासिल है
  • मार्शल आर्ट्स: उसने कई प्रकार के मार्शल आर्ट्स का गहन अध्ययन किया, और अकेले अपने लड़ाई कौशल के दम पर कई ठगों एवं अपराधियों के समूह का सफाया किया।

आप ब्लू बीटल पर चार्टलन द्वारा प्रकाशित पहली कॉमिक्स नीचे क्लिक करके पढ़ सकते है, ये लीगल और कॉपीराइट फ्री है सिर्फ कॉमिक्सबुकप्लस पर.

ब्लू बीटल और जायंट ममीस

नीचे पेश है ब्लू बीटल का बैटमैन के साथ हंगामा, वो बैटमैन के साथ उसकी एनीमेशन सीरीज “द ब्रेव एंड द बोल्ड” में एक्शन करता नज़र आया था, उम्मीद करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, आभार – कॉमिक्स बाइट!

साभार: गेमस्पॉट यूनिवर्स

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!