जन्मदिवस विशेष “स्टेन ली” – सुपरहीरो की दुनिया का महानायक (Birthday Special “Stan Lee” – The Super Hero of the Superhero World)
आज, 28 दिसंबर, स्टेन ली (Stan Lee) की जयंती है। न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में 1922 में जन्मे स्टेन ली या उनके पूरे नाम से कहें तो श्री ‘स्टैनली मार्टिन लिबर’ ने कॉमिक्स की दुनिया में ऐसा इतिहास रचा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा। वे न केवल एक लेखक, संपादक और निर्माता थे, बल्कि सुपरहीरो के माध्यम से उन्होंने इंसानियत, साहस, और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को भी दुनिया के सामने रखा।
स्टेन ली और मार्वल का सुनहरा युग (Stan Lee and the Golden Age of Marvel)
1939 में, स्टेन ली ने टाइमली कॉमिक्स में सहायक के रूप में काम शुरू किया। लेखक बनने की महत्वाकांक्षा ने उन्हें कैप्टन अमेरिका कॉमिक्स #3 में उनकी पहली कहानी लिखने का मौका दिया। जल्द ही, उनकी कहानियां पाठकों को बांधने लगीं और 1960 के दशक आते-आते तक टाइमली कॉमिक्स, मार्वल कॉमिक्स में बदल गया। स्टेन ली ने मार्वल कॉमिक्स को केवल एक प्रकाशन कंपनी से एक सांस्कृतिक आंदोलन में बदल दिया। 1960 के दशक में उन्होंने जैक किर्बी और स्टीव डिट्को जैसे कलाकारों के साथ मिलकर दुनिया के सबसे यादगार सुपरहीरोज का निर्माण किया जिसे आज के दर्शक मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के नाम से भी जानते है।
स्टेन ली के सबसे प्रसिद्ध पात्र:
- स्पाइडर-मैन: एक साधारण किशोर पीटर पार्कर का सुपरहीरो ‘स्पाइडरमैन’ में बदलना और उसके आम जीवन के संघर्ष को दर्शाना।
- एक्स-मेन: भेदभाव और समाज के संघर्ष को दर्शाते म्युटेंट्स, जो समाज में रहते हुए भी उनसे अलग है।
- आयरन मैन: टोनी स्टार्क की तकनीकी प्रतिभा को दर्शाते हुए एक सुपरहीरो बनना और साथ ही उसके जीवन के आंतरिक उथल-पुथल, नशे और अन्य दुष्परिणामों को कथानक में बताना।
- हल्क: वैज्ञानिक ब्रूस बैनर एक महाकाय ‘ग्रीन’ मानव में बदलना एवं गुस्से के साथ-साथ मानवता की जद्दोजहद को उजागर करना।
- थोर, ब्लैक पैंथर, डेयरडेविल, डॉक्टर स्ट्रेंज, ब्लैक विडो जैसे कई अन्य किरदार, जो इतने दशक बीत जाने के बाद भी ‘सुपरहीरो शैली’ को नई ऊंचाइयों तक ले गए एवं आज भी प्रासंगिक लगते है।
अवार्ड्स, उपलब्धियां और प्रेरणा (Awards, Achievements and Inspiration)
- 1994 में विल आइजनर अवॉर्ड हॉल ऑफ फेम
- 1995 में जैक किर्बी हॉल ऑफ फेम
- 2008 में नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स
स्टेन ली का प्रभाव सिर्फ कॉमिक्स तक सीमित नहीं था अपितु उन्होंने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मों में कैमियो के जरिए भी अपनी छाप छोड़ी। अपनी मृत्यु के अंतिम क्षणों तक वह मार्वल की फिल्मों में नजर आते रहे और कॉमिक्स जगत में योगदान देते रहे, शायद उनका जन्म ही ‘सुपरहीरो’ पॉप कल्चर को बढ़ाने एवं करोड़ों पाठकों/दर्शकों के सपनों को पंख लगाने के लिए ही हुआ था।
स्टेन ली के कालजयी संवाद जैसे, “With great power comes great responsibility,” केवल शब्द नहीं हैं, ये जीवन के सबक हैं। उनके द्वारा रचे गए सुपरहीरो हमें यह सिखाते हैं कि शक्ति के साथ जिम्मेदारी निभाना जरूरी है।”
स्टेन ली की कहानियां और उनके किरदार आज भी लाखों लोगों के दिलों में जीवित हैं। उनकी रचनाएं हमें यह सिखाती हैं कि सुपरहीरो केवल शक्तिशाली नहीं होते बल्कि उनकी इंसानियत, संघर्ष और जिम्मेदारी उन्हें महान बनाती है। आज स्टेन ली का 102वां जन्मदिन है, पाठक और प्रशंसक ‘स्टेन’ के साथ अपनी तस्वीरें, श्रद्धांजलि या बस एक जन्मदिन संदेश हैशटैग #StanLee102 के साथ पोस्ट करें और स्टैन के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के अवसर के लिए उनके इन्स्टाग्राम हैंडल को टैग करें! स्टेन ली की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Read More: Word Of Wisdom From Comic Books – Human Nature By Stan Lee