BhokalComicsNewsRaj Comics

‘भोकाल’ उत्पत्ति श्रृंखला – कलेक्टर्स एडिशन – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (‘Bhokal’ Genesis Series – Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता प्रस्तुत करते हैं “तंत्र और तलवार” के धनी ‘भोकाल’ के प्रथम अंकों का कलेक्टर्स एडिशन। (Raj Comics By Manoj Gupta Presents The Collector’s Edition Of The Very First Issues Of ‘Bhokal’)

भोकाललललल! (Bhokal), राज कॉमिक्स के पृष्ठों पर जब भी यह चीख सुनाई देती तो आप मान के चलिए की उसके विरोधियों की दुर्गति होने का समय हो चला है। बात हो रही भूतकाल के सर्वश्रेष्ठ योद्धा और महानायक ‘भोकाल’ की जो अपने महागुरु के अद्भुद नाम के ‘युद्धघोष’ के साथ ही प्राप्त करता है अपनी अटूट ‘ढाल और तलवार’! ढाल उसे बचाती हैं प्रतिद्वंद्वी के वार से और देती है उड़ने की बेहतरीन क्षमता, वहीँ तलवार की धार से चाक होते है ‘विकासनगर’ के दुश्मनों के शीश, जो सदैव तत्पर है ‘हीरों जड़ित’ इस द्वार की सुरक्षा में। इन विशेष शक्तियों से ही बनता है वो भोकाल से ‘महाबली भोकाल’ जो है कर्तव्य और निष्ठा की प्रतिमूर्ति। पर भोकाल का आगमन विकासनगर में हुआ कैसे, क्या कहानी है उसके मित्र तुरीन, शूतान और अतिक्रूर की? क्यों है उसे विकासनगर से इतना प्रेम! सभी सवालों का एक ही जवाब है – “भोकाल उत्पत्ति श्रृंखला”, जिसे लेकर आएं है राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता और इसके प्री-आर्डर अब पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो चुके है।

'Bhokal' Genesis Series - Collector's Edition - Raj Comics by Manoj Gupta
‘Bhokal’ Genesis Series – Collector’s Edition – Raj Comics by Manoj Gupta

तंत्र और तलवार के धनी ‘भोकाल’ के इस संग्राहक संस्करण में पढ़ें उसके मित्रों की वीरता और फूचांग के कुटिल षड्यंत्रों की कहानी, तिलस्मी खेल में उलझे भयानक टकराव और अंततः बुराई पर सच्चाई की अवश्यंभावी जीत। इसमें कुल पृष्ठ होंगे 264 और इसका मूल्य है 999/- रूपये। संग्राहक संस्करण में ओरिजिनल कवर्स, एमडीएफ स्टैंडी और बुकमार्क भी शामिल है।

भोकाल उत्पत्ति श्रृंखला में शामिल कॉमिक्स की सूची

  • खौफ़नाक खेल
  • तिलस्मी ओलम्पाक
  • भोकाल
  • शूतान
  • अतिक्रूर
  • भोकाल तिलिस्म में
  • तिलिस्म टूट गया
  • भोकाल और फूचांग
Bhokal, Turin, Shutaan And Atikroor - Raj Comics By Manoj Gupta
Bhokal, Turin, Shutaan And Atikroor – Raj Comics By Manoj Gupta

इस कलेक्टर्स एडिशन का आवरण नया बनाया गया है जिसके चित्रकार है आर्टिस्ट हेमंत कुमार और उनके साथ है इंकर जगदीश कुमार एवं कलरिस्ट मोईन खान। आवरण में भोकाल के साथ उसके तीनों मित्र ‘तुरीन, शूतान और अतिक्रूर’ भी साथ खड़े दिखाई दे रहे है। राज कॉमिक्स का यह प्रयास बेहतर है उन पाठकों के लिए जो कॉमिक्स के संकलित संस्करण पढ़ना पसंद करते हैं हालाँकि मनोज जी कई संस्करणों को गुणवत्ता के पैमानों पर खरा नहीं उतार सके, आशा है आगामी अंकों में वो सभी खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Dazzling Universe Of Dhruva | Raj Comics Unboxing | Collector Editions | What To Buy? Comics Byte

Raj Comics | Sampoorn Agraj Special Collector’s Edition | Nagraj | Agraj, Tandav, Nagraj ka Keher

Sampoorn Agraj - Raj Comics - Cover

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!