AdsAshwarajComicsRaj ComicsVintage Ads

अश्वराज का पहला शानदार विज्ञापन – राज कॉमिक्स (Ashwaraj’s first brilliant ad – Raj Comics)

Loading

सुपरहीरो इच्छाधारी अश्वमानव ‘अश्वराज’ का पहला अद्वितीय विज्ञापन – राज कॉमिक्स (First Unique Ad Of Superhero Ichchadhari Ashwaman ‘Ashwaraj’ – Raj Comics)

नमस्कार दोस्तों, इच्छाधारी सांप के बारे में तो सुना था हमने कई साल पहले जब नागिन और नगीना नामक फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं और दोनों ही फीचर फिल्म सुपरहिट रही अपने दौर में, लेकिन क्या घोड़े भी इच्छाधारी हो सकते हैं? शुद्ध हिंदी में इन्हें ‘अश्व’ कहा जाता हैं और इसी कल्पना को साकार किया राज कॉमिक्स ने जब पहली बार इस कॉमिक्स का विज्ञापन एक कॉमिक्स के अंदर के पृष्ठों पर नजर आया। ‘अश्वराज’ (Ashwaraj) अश्वलोक का युवराज और इच्छाधारी अश्वमानव जिसने ‘रथ मैराथन’ जीती और साथ ही जगह बनाई अपनी प्रेयसी राजकुमारी कुदुमछुम्बी के ह्रदय में। अश्वराज के पग-पग में साथ निभाते उसके रथ में जुते पांच विलक्षण ‘अश्व’ जिनकी अपनी कई खूबियाँ थीं। जब यह विज्ञापन कॉमिक्स में आया तो पाठकों के मन में यह सवाल तो जरुर आया होगा की इस नायक की विशेषता और चित्रकथा कैसी होगी क्योंकि यह नागराज के बाद राज कॉमिक्स का दूसरा सुपरहीरो था जो एक ‘पशु’ या जीव पर आधारित था एवं उसके साथ ही इच्छाधारी भी था।

Ashwaraj - First Comics Ad - Raj Comics
Ashwaraj – First Comics Ad – Raj Comics

राज कॉमिक्स की नई सनसनीखेज खोज “अश्वराज”!! अश्वलोक का एक विलक्षण मानव जिसके कारनामें आपको मनोरंजन की दुनिया की अद्भुद सैर कराएंगे। अपने अश्व रथ में बैठा अश्वराज काफी अच्छा लग रहा हैं, पीछे अश्वलोक का ध्वज भी लहरा रहा हैं, एक हाँथ में तलवार लिए और दूसरे हाथ में लगाम को पकड़े अश्वराज और उसके पांच ‘अश्व’ भी इस विज्ञापन में नजर आ रहें हैं। अश्वराज लिखने का तरीका भी अनोखा हैं जो इस विज्ञापन को और भी आकर्षित बना देता हैं। साथ ही सोने पे सुहागा यानि ‘अश्वराज’ का एक स्टीकर भी बिलकुल मुफ्त इस कॉमिक्स के साथ! नब्बें के बालक/बालिकाओं को और क्या चाहिए था और इस तरह से इच्छाधारी अश्वमानव ‘अश्वराज’ पहली बार कॉमिक्स के किसी पृष्ठ पर नजर आया था।

Ashwaraj - First Comics - Raj Comics
Ashwaraj – First Comics – Raj Comics

इस कॉमिक्स का मूल्य 6/- रूपये था और प्रकाशन का वर्ष था 1992। अपने आगमन के कुछ वर्षों बाद तक अश्वराज कॉमिक्स की इस विशाल दुनिया (तब बेहद बड़ी इंडस्ट्री ही थीं) की दौड़ में बना रहा और फिर अंततः गायब हो गया लेकिन सर्वनायक श्रृंखला और काल श्रृंखला में वो फिर से ‘एक्शन’ में दिखाई दिया। उसके मूल कहानी को भी एक आधार दिया गया और अब वो फिलहाल ‘अश्वसम्राट बांकेलाल’ श्रृंखला से लगातार प्रकाशन में बना हुआ हैं। ‘खलनायक’ और ‘महानायक’ में भी अश्वराज, भोकाल एवं गोजो के साथ एक खलनायक से टक्कर लेते दिखा पर उसकी चर्चा किसी और दिन, आभार – कॉमिक्स बाइट!!

Raj Comics Mega Unboxing | RCSG vs RCMG Comparison | Paperbacks | Comics Byte Reviews

 Yugnaykam – New Set of Mahanayak Series Comics

 yugnaykam new set of mahanayak series comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!