AshwarajComicsNewsRaj Comics

अश्वराज जनरल सेट 2 और फाइटर टोड्स जनरल सेट 4 – राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Ashwaraj General Set 2 And Fighter Toads General Set 4 – Raj Comics by Manoj Gupta)

Loading

विलक्षण अश्वमानव ‘अश्वराज’ और भोले-भाले शर्मीले मगर गज़ब के लड़ाके ‘फाइटर टोड्स’ के पुन: मुद्रित अंक! (Reprinted issues of the Incredible ‘Ashwaraj’ and amazing fighter ‘Fighter Toads’!)

राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता (Raj Comics) लेकर आएं है ‘अश्वराज’ का जनरल कॉमिक्स का सेट 2। पाठकों की भारी मांग पर यह सेट प्रकाशित किया जा रहा है और इसमें इच्छाधारी अश्वमानव ‘अश्वराज’ के कुल 9 कॉमिक्स होंगे। इस सेट के साथ ‘पोस्टर’ मुफ्त दिया जा रहा है एवं सभी कॉमिक्स 32 पृष्ठों की है और उनका मूल्य 100 रूपये है, ग्राहक 10% अधिकतम छूट भी विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते है। स्वर्गीय प्रताप मुल्लिक जी के वाटर कलर आर्ट फॉर्म में सभी कॉमिकों के आवरण बेहद शानदार दिखते है। सर्वनायक श्रृंखला में भी पाठकों ने ‘अश्वराज’ को काफी पसंद किया था, पर क्या पता इस अधूरी श्रृंखला का समापन कब होगा! राज कॉमिक्स को इस पर विचार अवश्य करना चाहिए।

Ashwaraj General Set 2 - Raj Comics By Manoj Gupta
Ashwaraj General Set 2 – Raj Comics By Manoj Gupta

अश्वराज के जनरल कॉमिक्स सेट 2 की सूची:

  • अश्वबाज़
  • कलयुग
  • आज के रावण
  • अश्ववट
  • कलाखोर
  • श्रव्यशक्ति
  • रक्ताम्बर
  • हम पांच

अपने प्यारे पंचाश्व को खोजने की महान गाथा है इस श्रृंखला में जहाँ वो कलयुग में कहीं गुम हो चुके है और अश्वराज एक-एक करके उन्हें खोज रहा है। इसके साथ ही रिलीज़ होने वाला है फाइटर टोड्स का जनरल कॉमिक्स सेट 4 जहाँ ‘राजापुर’ में यह चार नायक ‘टोड्स एक्शन’ के लिए तैयार हैं, श्री दिलीप चौबे जी के आवरण और आर्टवर्क से सजी यह सभी कॉमिक्स सिंगल शॉट चित्रकथाएं है जिनमें 32 पृष्ठ है और 100/- रूपये प्रति अंक पर सेट में उपलब्ध होगी, पोस्टर फ्री!

Fighter Toads General Set 4 - Raj Comics By Manoj Gupta
Fighter Toads General Set 4 – Raj Comics By Manoj Gupta

फाइटर टोड्स के जनरल कॉमिक्स सेट 4 की सूची:

  • रसायन
  • अप्पू
  • ओवरकोट
  • शहर मुसीबत में
  • सोने की लंका
  • खारी मौत

Dazzling Universe Of Dhruv | Sarpsatra Hardcover | Bankelal | Raj Comics Unboxing | Comics Byte

Nagraj and Super Commando Dhruva Origin Set of 10 Comics: Raj Comics

Nagraj and Super Commando Dhruva Origin Set of 10 Comics

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!