ComicsNews

आर्यन – कालापानी कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित ग्राफिक नॉवेल – विमानिका कॉमिक्स (Aryan – A Graphic Novel By Kalapani Comics – Vimanika Comics)

Loading

आर्यन कौन है, क्या आप इस नए सुपरहीरो को जानते हैं? – कालापानी कॉमिक्स (Who is Aryan, do you know this new superhero? – Kalapani Comics)

आर्यन पेशे से एक उद्यमी और सॉफ्टवेर इंजीनियर है, लेकिन वह अपने कार्यक्षेत्र में सफल नहीं हो पाता और बेहद उदास रहता हैं। आर्यन के पास अपने जीवन में उसे खुश करने के लिए केवल उसका कुत्ता ‘रस्टी’ और ‘स्नोई’ हैं। एक दिन अचानक ही उसका जीवन नया मोड़ ले लेता है जब कहीं से आया परग्रही एलियन रोबोट “क्यूबी” अप्रत्याशित रूप से उसके जीवन में प्रवेश करता है। रोबोट ‘क्यूबी’ आर्यन को हमारे ग्रह पृथ्वी पर आने वाले खतरों का संकेत देता हैं एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से उसे कुछ शक्तियाँ भी देता हैं, जिससे ‘आर्यन’ एक आम मनुष्य से सुपरहीरो के रूम में परिवर्तित हो जाता हैं।

Aryan Volume 1 - Kalapani Comics - Vimanika Comics
Aryan Volume 1 – Kalapani Comics – Vimanika Comics

अब क्या आर्यन हमारे ग्रह को बचा पाएगा? क्या था वो खतरा जिसकी चर्चा रोबोट ‘क्यूबी’ कर रहा था और कैसे इस वजह से आर्यन की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी? आर्यन की रोमांचक एवं साहसिक स्पेस यात्रा और उसके कुत्ते – ‘रस्टी और स्नोई’ के बहादुरी भरे कारनामें को जानने के लिए ‘आर्यन वॉल्यूम 1’ (Aryan Volume 1) पढ़ें।

Aryan Vol 1 Motion Trailer

यह ग्राफ़िक नॉवेल कालापानी कॉमिक्स (Kalapani Comics) के माध्यम से प्रकाशित हुई हैं जिसकी मुख्य शाखा हैं ‘विमनिका कॉमिक्स’ (Vimanika Comics)। इसे अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया गया हैं ‘द राईट आर्डर पब्लिकेशन्स’ (The Write Order Publications) से और इस कॉमिक्स का मूल्य हैं 299/-रूपये। इसके साथ एक पोस्टर बिलकुल मुफ्त दिया जा रहा हैं। पाठकों को इस कहानी में एक सस्पेंस थ्रिलर, साइंस फिक्शन और भावनाओं का अच्छा समीकरण देखने को मिलेगा। पेश हैं आप सभी के लिए आर्यन का Unboxing वीडियो कॉमिक्स बाइट के यूट्यूब चैनल पर!!

Aryan | Kalapani Comics | Vimanika Comics | New Release | Comics Byte Unboxing & Reviews

Purchase: Vimanika Comics ARYAN Volume 1 Graphic Novel

Vimanika Comics ARYAN Volume 1 Graphic Novel

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!