ComicsComics Byte SpecialNews

अक्षरा बाल पुस्तकालय (Akshara Baal Pustakaalay)

Loading

बड़कुही (छिंदवाडा – मध्य प्रदेश) में बाल पुस्तकालय का शुभारंभ।

स्नेह नगर, बड़कुही में निवासरत निनाद जाधव ने बाल पाठकों के लिए निशुल्क “अक्षरा पुस्तकालय” का शुभारंभ किया गया। बच्चों में पुस्तक पढ़ने में रुचि जगाने के लिये ही यह पुस्तकालय खोला गया है। इसे उचित स्थान मिलने तक अस्थाई रूप में स्नेह नगर में पुस्तकालय शाम पाँच बजे से सात बजे तक खुला रहेगा। पुस्तकालय में हज़ारों कॉमिक्स, एन्साइक्लोपीडीया, विज्ञान, इतिहास व अन्य विषयों पर पुस्तकों का समावेश है।

Akshara Baal Pustakaalay
Akshara Baal Pustakaalay

पाँच मई को पुस्तकालय का शुभारंभ आदरणीय आबिद सुरती जी का जन्मदिवस मनाकर किया गयाआबिद जी एक प्रख्यात कलाकार, कार्टूनिस्ट, लेखक, व्यंगकार, नाटककार, पटकथाकार आदि हैं। आपके द्वारा रचित पात्र ढब्बूजी सभी को गुदगुदाने में सफल रहा। सुरती जी ने बहादुर के रूप में भारत को पहला सुपर हीरो दिया। पर्यावरणविद आबिद जी अपने ड्रॉप डेड फ़ाउंडेशन के माध्यम से पानी बचाओ मुहिम चला रहे हैं।

कार्यक्रम में बाल पाठकों को विभिन्न कॉमिक्स पढ़ने को दी गई। अंत में सभी ने स्वल्पाहार किया। सभी उपस्थित बाल पाठकों को कॉमिक्स भेंट स्वरूप प्रदान की गयी। ये निशुल्क कॉमिक्स सभी को कॉमिक्स थ्योरी, कॉमिक्स बाइट, एम आर पी बुक शॉप व नारायणराव बहुद्देशीय एजूकेशन सोसायटी, नागपुर के सहयोग से प्रदान की गयी।

Akshara Baal Pustakaalay
Akshara Baal Pustakaalay

पुस्तकालय को बनाने में स्व. अजय मेश्राम, रवि लायटू जी, मालन इंदुरकर, रमेश सातपुते, विक्रम ठाकुर, आसिफ़ झुमकावाला, अरविंद नेगी, पीयूष अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, अनिल चौबे, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, धर्मेश खंडूर, आर. के. नायडू (रॉबिन), हरमिंदर सिंह छाबड़ा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन स्व. श्रीमती नीरा शेल्के को श्रद्धांजली देकर किया गया।

Akshara Baal Pustakaalay
Akshara Baal Pustakaalay

Children Encyclopedia Books Pack for Age 5 – 15 Years- All About Trivia Questions and Answers

Children Encyclopedia Books Pack for Age 5 - 15 Years- All About Trivia Questions and Answers

Comics Byte

A passionate comics lover and an avid reader, I wanted to contribute as much as I can in this industry. Hence doing my little bit here. Cheers!

error: Content is protected !!