एडवेंचर ऑफ़ योद्धा: द केस ऑफ़ द मिसिंग शिप (Adventures of Yodha: The Case of the Missing Ship – Pratilipi Comics)
प्रतिलिपि कॉमिक्स के साथ ‘एडवेंचर्स ऑफ योद्धा’ की एक्शन से भरपूर दुनिया में आपका स्वागत हैं! (Dive into the action-packed world of ‘Adventures of Yodha’ with Pratilipi Comics!)
प्रतिलिपि कॉमिक्स पिछले कुछ वर्षों में पाठकों बीच एक ‘गेम चेंजर’ रूप में साबित हुई है, जहाँ आज भी पाठकों को उनके ‘प्रतिलिपि कॉमिक एप्प’ की मदद से कोई भी कॉमिक्स एक ‘धारावाहिक’ प्रारूप में पढ़ने को मिल जाया करती है वहीं इनमें कई श्रेणियों की डिजिटल कॉमिक्स, मोशन कॉमिक्स और पेपरबैक फॉर्मेट की कॉमिक्स सुविधा अनुसार एप्प से लेकर अमेज़न तक में उपलब्ध हैं। पिछले कुछ वर्षों में वो कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों के लिए प्रमोशनल कॉमिक्स प्रकाशित एवं वितरित कर चुके है। धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म ‘योद्धा’ भी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है ऐसे में प्रोडक्शन ने प्रतिलिपि कॉमिक्स के साथ हाँथ मिलाया और अब वो उपस्थित है अपने नए कॉमिक्स के साथ जो है “एडवेंचर ऑफ़ योद्धा: द केस ऑफ़ द मिसिंग शिप” (Adventures of Yodha: The Case of the Missing Ship – Pratilipi Comics)।
कॉमिक्स को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रतिलिपि एप्प (प्रति एपिसोड) और अमेज़न पर पेपरबैक फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया गया है। कॉमिक्स में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानि की A.I. का भरपूर इस्तेमाल हुआ है जो कॉमिक्स का आवरण और अंदर के कुछ पृष्ठ की झलकियों से साफ़ दिखाई पड़ रहा है। इंदौर शहर में स्वयं फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसका अनावरण अपने प्रशंसकों के समक्ष किया और वो इस फिल्म एवं कॉमिक्स को लेकर बेहद उत्साहित दिखाई पड़े।
योद्धा के कॉमिक एडवेंचर को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें:
यहाँ से खरीदें योद्धा कॉमिक्स – अमेज़न (Amazon)
कौन है योद्धा? (Who Is YODHA?)
कॉमिक बुक प्रमुख रूप से फिल्म के नायक ‘अरुण कात्याल’ (सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जहाज के गायब होने के रहस्य को सुलझाता है। कहानी के प्लाट के अनुसार – ‘”सहयोगी देश से भारतीय रक्षा हथियार और गोला-बारूद आयात करने वाला मालवाहक जहाज समुद्री रास्ते में लापता हो गया है। जहाज के रहस्यमय तरीके से गायब होने की घटना ने नौसेना बलों को बिना किसी वैज्ञानिक तकनीकी स्पष्टीकरण के हैरान कर दिया है। जहाज का ट्रैकर हवा में यातायात नियंत्रण रडार से गायब हो गया। टीम योद्धा को तूफानी समुद्र में इस जहाज को खोजने का असंभव कार्य सौंपा गया है, यह वैसे ही है जैसे भूसे के ढेर में खोई सुई ढूंढना। इस जंगली खोज में ‘योद्धा’ टास्क फोर्स का एक अधिकारी निर्जन एवं अज्ञात द्वीप पर पहुँचता है। क्या हुआ था आखिरकार उस जहाज़ को? कौन था इसके पीछे और क्या अरुण कात्याल इन रहस्यों से पर्दा उठा पाया? जानने के लिए देखें ‘योद्धा’ अपने नजदीकी सिनेमाघरों और पढ़ें प्रतिलिपि कॉमिक्स में ‘एडवेंचर ऑफ़ योद्धा: द केस ऑफ़ द मिसिंग शिप‘।
एडवेंचर्स ऑफ योद्धा: द केस ऑफ द मिसिंग शिप को लिखा है लेखक ‘आकाश पाठक’ ने और इसकी परिकल्पना की है आर्टिस्ट ‘अयंतिका रॉय’ ने। इसे कुल आठ एपिसोड में एप्प पर प्रकाशित किया जाएगा जिसके तीन एपिसोड ‘लाइव’ हो चुके है। भारतीय कॉमिक्स उद्योग में नए-नए प्रयास और प्रयोग हो रहे है, पाठक और दर्शक अपनी राय से हमें अवगत अवश्य कराएँ। आभार – कॉमिक्स बाइट!!