“अद्भुद हिंदुत्व” – सिनेमिक्स (“Adbhud Hindutva” – Cinemics)
नमस्कार मित्रों, हिंदुत्व एक बहुत बड़ा शब्द हैं जिसकी व्याख्या के लिए शायद यह ‘ब्लॉग’ भी छोटा पड़ जाएगा। अकसर इस शब्द को शंका की नज़र से देखा जाता हैं क्योंकि अगर आप ‘गूगल’ करें तो यहाँ आपको सब कुछ उल्टा-पुल्टा ही पढ़ने को मिलेगा, यह सब असलियत से कोसो दूर हैं लेकिन चंद पंक्तियों में हम जरुर कुछ यहाँ जोड़ना चाहेंगे। सनातन धर्म बेहद पुराना हैं और यहाँ बेहद से मतलब लाखों वर्ष। ताज़ा उदहारण मशहूर पुरातत्वविद श्री के.के.मोहम्मद जी के उस ट्वीट से भी मिलता जहाँ वो एक खुदाई में पाई गई भगवान शिव जी की मूर्ति का कार्बन डेटिंग “अठाईस हज़ार साल” ईसा वर्ष पूर्व का बताते हैं। “शिव ही सत्य हैं, सत्य ही शिव हैं”, उनका ना आदि हैं ना अंत और हिन्दू लाखों हजारों वर्षों से उनकी पूजा उपासना करते आ रहें हैं। आज कलयुग में काफी कुछ बदल चुका हैं फिर भी हिन्दुओं के जीवन चक्र में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलें हैं। भौतिक सफलता की खोज मनुष्य को और सीखने को विवश करती हैं, एक नयायपूर्ण और अच्छा जीवन जीना ही हिंदुत्व का मूल हैं जिसका अंत वो अपने आत्मज्ञान और मोक्ष के रूप में प्राप्त करना चाहता हैं। वह एक अच्छे समाज की कल्पना करता हैं जहाँ सभी मनुष्य शांति और सौहार्द्र से रह सके और हर वर्ग में समानता हो। अपने धर्म के प्रति अडिगता, सजगता, सुरक्षा और उसका पालन ही असली हिंदुत्व का प्रमाण हैं, इसे “नेशनलिज्म” से भी जोड़कर देखा जाता हैं जो बिलकुल होना भी चाहिए क्योंकि अगर आपको अपने देश और उनके देशवासियों से प्रेम नहीं तो जाहिर हैं आपकी मंशा कुछ और हैं। बहरहाल, नए प्रकाशक ‘सिनेमिक्स’ (Cinemics) लेकर आयें हैं अपनी नयी कॉमिक्स या ग्राफ़िक नॉवेल जिसका नाम हैं “अद्भुद हिंदुत्व” (Adbhud Hindutva) , जहाँ वो ‘हिंदुत्व’ के प्रभाव को इस समाज पर बीते सैकड़ों वर्षों के अनुरूप बताएँगे। इसका प्री-आर्डर भी कॉमिक्स अड्डा (Comics Adda) और अन्य विक्रेता बंधुओं पर उपलब्ध हैं।
अद्भुद हिंदुत्व के लेखक हैं श्री अलोक शर्मा जी – “लेखक पाँच बार विश्व रिकार्ड, दो बार मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार एवं हाल ही में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा पुरूस्कृत हो चुके हैं।” इस कॉमिक्स की पृष्ठ संख्या हैं 76 और इसका मूल्य हैं 399/- रूपये। इसे हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला और मराठी भाषा में प्रकाशित किया जा रहा हैं और पाठक इसे अभी आर्डर करें तो इसपर 10% की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। सिनेमिक्स ने कॉमिक कॉन मुंबई में ‘अद्भुद हिंदुत्व’ का लोकार्पण किया हैं।
अद्भुत हिन्दुत्व: एक अनूठी कॉमिक है, जिसमें आप स्वयं, रक्तरंजित समय के साथ पृथ्वी पर मानव उत्पत्ति, रामसेतु, सिन्धु घाटी के रहस्य, महाभारत का नरसँहार अन्य भीषण युद्धों में गूँजती धनुषबाणों की टंकार से होकर गुजरेंगे। सम्राट अशोक, चन्द्रगुप्त मौर्य, समुद्रगुप्त के कालखण्ड आपको स्तब्ध कराते हल्दीघाटी, वीर शिवाजी और गुरू गोबिंद सिंघ के रणक्षेत्रों तक ले जाएंगे। चंगेज खान को घुटनों पर ला देने वाला हिन्दुत्व जब आपको महासागरों के सीने पर तूफानों को परास्त करते चोलवंशीय राजाओं की जीवटता में दिखाई देगा, तब स्वतः ही आप बोल पडे़ंगे ‘वाह हिन्दुत्व‘।”
Cinemics Magnets (Novelty)
कॉमिक्स के अलावा सिनेमिक्स लेकर आएं हैं शानदार वर्ल्ड क्लास फ्रिज और अलमीरा मैगनेट्स! भारत के सनातन धर्म और महाकाव्यों को इन नॉवेल्टी मैगनेट्स में बड़े ही सुसज्जित तरीके से उकेरा गया हैं। इनका जबरदस्त आर्टवर्क आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। पेश हैं पाठकों के लिए इनकी छवि –
आशा करता हूँ पाठकगण सिनेमिक्स का अच्छा प्रतिसाद देंगे और कॉमिक्स जगत के इस डगर में उनका पूर्ण सहयोग करेंगे, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
Thank you so much sir from Cinemics team☺️☺️
You are welcome jaya Ji. Kudos to Cinemics team.