कॉमिक्स समीक्षा: ज़ावी ऑरिजिन – दी स्ट्रगल (धाँसू प्रोडक्शन्स) – (Comics Review – Xavi Origins – The Struggle Issue 1 – Dhaansu Productions)
अनादि अभिलाष (Anadi Abhilash) जी का ताल्लुक ‘कोयला नगरी’ धनबाद, झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा, हाई स्कूल और +2 की शिक्षा झारखंड के ही सिमडेगा, जमशेदपुर और रांची से हुई । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की और मुंबई में कार्यरत हैं । काॅलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्तर पर नाटक, नुक्कड़ करते आए हैं और मुंबई में विहंगम थियेटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं । स्वरदीपिका नाम से इनकी एक प्राॅडक्शन वेंचर भी कार्यशील है । बचपन के दिनों से ही काॅमिक्स में विशेष रूचि है और भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी के उत्थान के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं और प्रयासरत भी हैं । इनका मानना है कि अगर आप और हम मिलकर संकल्प लें तो भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी बुलंदियों को छू सकती है ।
कॉमिक्स समीक्षा: ज़ावी ऑरिजिन – दी स्ट्रगल (धाँसू प्रोडक्शन्स) – (Comics Review – Xavi Origins – The Struggle Issue 1 – Dhaansu Productions)
हाल के वर्षों में भारतीय काॅमिक्स इंडस्ट्री की सबसे अंडर रेटेड काॅमिक्स की बात करें तो ज़ावी ऑरिजिन के पहले भाग का नाम सबसे ऊपर रहेगा । कहानी और चित्रांकन के मामले में यह आपको निराश नहीं करती और ओरिजिन की भलीभांति व्याख्या भी करती है.
कहानी (Story)
एक छोटे से बच्चे ज़ावी की जिंदगी अप्रत्याशित रूप से तब बदलनी शुरू होती है जब उसकी मां का अपहरण होता है । पिता पुलिस, प्रशासन सबसे खोज की गुहार लगाता है लेकिन कहीं से कुछ मदद नहीं मिलती और ज़ावी की मां की हत्या कर दी जाती है । ज़ावी को बोर्डींग स्कूल भेज दिया जाता है । पढ़ाई खत्म होने के बाद ज़ावी घर वापस आता है लेकिन सब कुछ बदला सा नजर आता है । यहीं विराम देता हूं नहीं तो स्पाॅईलर हो जाएगा ।
टीम (Team)
लेखक श्री युद्धवीर दाहिया ने कहानी को वास्तविकता के एकदम करीब रखा है । श्रीमान तादम गयादू जी की चित्रांकन के बारे बात करें तो ये इनके अब तक के बेहतरीन कामों में से एक है । इनके चित्रांकन पर निखार लाया है श्री नवल थानावाला जी के रंगसज्जा ने । शब्दांकन और ग्राफिक डिजाइन श्री किशन हरचंदानी जी की है । कवर आर्ट श्री देवमाला प्रमाणिक की है जिस पर रंगसज्जा का कार्य श्री योगेश पुगांवकर जी ने की है ।
Xavi Origins – Dhaansu Productions Xavi Origins – Dhaansu Productions
संक्षिप्त विवरण (Details)
प्रकाशक : धांसू प्रोडक्शन्स
पेज : 48
पेपर : ग्लॉसी
मूल्य : 220/- (ऑफर में 199/-*)
भाषा : अंग्रेजी
कहां से खरीदें : Dhaansu Productions
निष्कर्ष : ज़ावी ऑरिजिन की कहानी भावनाओं से ओत प्रोत है । पिता पुत्र संबंध हो या एक लाचार बाप की मजबूरी और बंदिशें , विषम परिस्थितियों में बेटे का दर्द और पिता से अपेक्षाएं – हर पहलू को बहुत ही सलीके से दिखाया गया है । कमियां तो ढूंढ ढूंढ कर भी नहीं निकाल पाया , इतना उम्दा काम और जबरर्दस्त क्वालिटी है ।
Xavi Origins – Dhaansu Productions Xavi Origins – Dhaansu Productions
एक बार और दोहराना चाहूंगा हाल के वर्षों में सबसे अंडर रेटेड भारतीय काॅमिक्स है, बाकी आप खुद समझदार हैं ।
विशेष टिपण्णी : यह कॉमिक्स ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्काउंट में उपलब्ध है और शिपिंग भी बिल्कुल मुफ्त है । साथ में आर्टवर्क कार्ड भी मिलेगी ऑटोग्राफ और हस्तलिखित संदेश के साथ ।