कॉमिक्स समीक्षा: फ़िल्मी फोज (गोल्डन रिंग काॅमिक्स) – (Comics Review – Filmi Foes – Golden Ring Comics)
अनादि अभिलाष (Anadi Abhilash) जी का ताल्लुक ‘कोयला नगरी’ धनबाद, झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं । हालांकि इनकी प्रारंभिक शिक्षा, हाई स्कूल और +2 की शिक्षा झारखंड के ही सिमडेगा, जमशेदपुर और रांची से हुई । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दुर्गापुर से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की और मुंबई में कार्यरत हैं । काॅलेज के दिनों से ही राष्ट्रीय स्तर पर नाटक, नुक्कड़ करते आए हैं और मुंबई में विहंगम थियेटर ग्रुप से जुड़े हुए हैं । स्वरदीपिका नाम से इनकी एक प्राॅडक्शन वेंचर भी कार्यशील है । बचपन के दिनों से ही काॅमिक्स में विशेष रूचि है और भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी के उत्थान के लिए कुछ कर गुजरना चाहते हैं और प्रयासरत भी हैं । इनका मानना है कि अगर आप और हम मिलकर संकल्प लें तो भारतीय काॅमिक्स इंड्रस्टी बुलंदियों को छू सकती है ।
कॉमिक्स समीक्षा: फ़िल्मी फोज (गोल्डन रिंग काॅमिक्स) – (Comics Review – Filmi Foes – Golden Ring Comics)
पृथ्वी वासियों को अपना गुलाम बनाने के उद्देश्य से कुछ परग्रही योजना बनाते हैं और उनका पहला लक्ष्य है भारत । परग्रहियों के विमान क्रैश होने की वजह से कहानी में ट्विस्ट आती है और उनका सामना होता है कुबाम से जो स्वतंत्रता सेनानी के वंश से ताल्लुक रखते हैं ।
फिल्मी फोज एक हास्य काॅमिक्स है जिसके रचयिता मयुर भावसार हैं और इसकी भाषा अंग्रेजी है। आर्टवर्क कार्टूनिस्ट स्टाइल में है, कवर आर्ट और पेपर क्वालिटी शानदार है ।
संक्षिप्त विवरण
प्रकाशक : गोल्डन रिंग काॅमिक्स
पेज : 16
पेपर : ग्लाॅसी
मूल्य : 120/-
कहां खरीदें : https://comicclan.com/filmi-foes.html
निष्कर्ष : हालांकि कहानी में थोड़ी और गहराई चाहिए थी । कहीं न कहीं लगता है कि प्रकाशक ने सीमित बजट की वजह कहानी जल्दी में निपटाई है । बावजूद इसके, अच्छी परिकल्पना और रेयर होने की वजह आप इसे अपने संग्रह का हिस्सा बना सकते हैं ।