डायमंड कामिक्स “पुराने विज्ञापन” भाग 10 (Diamond Comics Vintage Ads)
Diamond Comics Vintage Ads: नमस्कार दोस्तों, डायमंड कॉमिक्स की विंटेज विज्ञापनों की श्रृंखला में एक बार फिर हम लेकर आएं है कुछ अनदेखें और पुराने विज्ञापन. देखें आज के विज्ञापनों में क्या खास है.
पुराने विज्ञापन श्रृंखला (Vintage Ads)
एक दौर में लगता है ‘पलटू’ और ‘अंकुर’ के बड़े प्रशंसक रहें होंगे डायमंड कॉमिक्स में. इन विज्ञापनों में खासतौर पर इनका जिक्र ज्यादा नज़र आता है मुझे. फौलादी सिंह, लम्बू मोटू और चाचा भतीजा जैसे किरदार हमेशा दूसरी पंक्ति में ही दिखें या फिर ‘पलटू एवं अंकुर’ को प्रचार और अधिक बिक्री के लिए उपर स्थान दिया जाता हो. इस सेट में कुल 5 कॉमिक्स दिख रहीं है जिनका मूल्य 3.50/- रुपये था
इस विज्ञापन सेट के डायमंड कॉमिक्स की सूची –
- पलटू और चाकलेट का पेड़
- अंकुर और चमत्कारी पेंसिल
- फौलादी सिंह और छिपकली का प्रतिशोध
- चाचा भतीजा और पत्थर की देवी
- लम्बू मोटू और मौत से संग्राम
पूर्व प्रकाशित चंदामामा के पुराने अंक आकर्षक छूट में आज ही प्राप्त करें
इसके बाद देखते है एक और विज्ञापन जहाँ पर जनरल कॉमिक्स के साथ ‘छुट्टी विशेषांक’ की भी झलक दिख रही है. हमारे पुराने ‘थ्रेड’ में भी यह नज़र आता है यानि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के काफी पहले से इनकी योजना बना ली जाती रही होगी और बाल पत्रिका में विज्ञापनों के द्वारा इन्हें पाठकों तक पहुँचा दिया जाता था.
इस विज्ञापन सेट के डायमंड कॉमिक्स की सूची –
- राजन इकबाल और चौराहे का कातिल
- मामा भांजा और दशावतार
- पलटू और चिम्पू की सूझबूझ
- अंकुर और मासूम भिखारी
- पिंकी और झपट जी की पतंग
एक अच्छी बात यह देखने को मिली की इन छुट्टी विशेषांक को महज़ 20/- रुपये देकर मंगवा सकते थे और इस पैक में एक कॉमिक्स विशेषांक आपको बिलकुल मुफ्त में प्राप्त होती. कॉमिक्स पर आकर्षक छूट एवं उपहार अस्सी के दशक से पाठकों को लुभा रहें है इसमें कोई दो राय नहीं है की आज भी पाठक मुफ्त उपहारों की अपेक्षा और विशेष मौके पर छूट की उम्मीद कॉमिक्स प्रकाशकों से करते है.
यहाँ पर 5/- रुपये मूल्य में पाठकों को 64 रंगीन पृष्ठों की चित्रकथा पढ़ने को मिल रही थी और वर्तमान में बात करें तो कहानी अब भागों में प्रकाशित होती है और पृष्ठ संख्या में भी काफी कमी देखने को मिली है. निश्चय ही कॉमिक्स का पुराना दौर तो वापस नहीं आएगा पर सकारात्मक दृष्टीकोण से इसका प्रचार प्रसार करना आज हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, आभार – कॉमिक्स बाइट!!
छुट्टी विशेषांक के बारें में जानने के लिए पढ़ें – डायमंड कॉमिक्स पुराने विज्ञापन – भाग 8
साभार: कॉमिक्स बाइट आर्काइव्ज, दुर्लभ कॉमिक्स कवर और डायमंड कॉमिक्स