बुक रिव्यू: द मर्डर आन द लिंक्स (English)
कामिक्स इंग्लिश में है पर रिव्यू हिंदी में।
नाम: द मर्डर आन द लिंक्स
लेखक: अगाथा क्रिस्टी
अनुवाद: फ्रैकोइस रिवियरे
चित्र: मार्क पिस्किक
ये हार्ड कवर कामिक्स या ग्राफिक नावेल अगाथा क्रिस्टी के तीसरे लिखे हुए नावेल पर बेस्ड है, जिसे सिंगापुर में प्रिंट किया गया है।
ग्लासी पेपर प्रिंट ने इलस्ट्रेशन की शोभा में चार चाँद लगा दिए हैं, अपने बुक शेल्फ की शान भी कहूँ तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
अब बात करते है कहानी की, हरक्यूल पोईरोट को एक करोड़पति चिठ्ठी लिखकर बताता है कि उसकी जान को खतरा है, हेस्टिंग्स जो की पोईरोट का मित्र है इस कार्य में उसकी मदद करता है, लेकिन देर पहले ही हो चुकी है, उसके क्लाइंट की चाकू घोंप कर हत्या हो चुकी है और उसे कब्र में गाड़ा जा चुका है वो भी गोल्फ कोर्स मे!
एक लव लेटर प्राप्त होता है जिससे शक की सुई घूमते हुए एक महिला पर अटकती है, लेकिन रुकिये एक लाश और मिलती है और ये पता चलता है की इन हत्यायों के पीछे कोई सिरियल किलर हो सकता है?
एक दिमाग घुमा देने वाला केस, अ मस्ट रीड।
विशेष: ये एक लिमिटेड प्रिंट रन था, आप खुशकिस्मत है अगर ये आपके बुक शेल्फ मे है।
कामिक्स की दुनिया बहोत विशाल है, अगर आप मात्र कुछ ही पब्लिकेशन के कैरेक्टर्स को जानते है तो आपको और जानने कि जरूरत है, मै समय समय पर आप लोगों को इन किरदारों से रूबरू करवाता रहूँगा, अब विदा मित्रों।
मैनाक
#comicsbyte #कॉमिक्सबायट