राज कॉमिक्स का विंटेज जादू: सुपर कमांडो ध्रुव और ‘वीडियो विलेन’ का यादगार विज्ञापन (Raj Comics Vintage Magic: The Iconic ‘Video Villain’ Ad Featuring Super Commando Dhruva)
राज कॉमिक्स का स्वर्णिम युग – जब कहानियाँ सिर्फ पढ़ी नहीं, महसूस की जाती थीं! (Raj Comics Golden Era – When Stories Were Lived, Not Just Read!)
एक समय था जब कॉमिक्स न केवल पढ़ी जाती थीं, बल्कि जिया भी जाता था। कागज पर छपी रंगीन कहानियाँ, चंद रुपये में सुपरहीरो की रोमांचक दुनिया का टिकट होती थीं। उसी स्वर्णिम दौर से निकली एक अद्भुत झलक है सुपर कमांडो ध्रुव की ‘वीडियो विलेन’ कहानी का यह विंटेज विज्ञापन जहां एक्शन, रहस्य और रोमांच सब कुछ असली था! इसके शानदार आवरण को बनाया था श्री प्रताप मुल्लिक जी ने जो इसके विंटेज विज्ञापन से मेल भी खाता था।

Cover By Pratap Mullick
राज कॉमिक्स के विंटेज विज्ञापन (Raj Comics Vintage Ad)
राज कॉमिक्स के स्वर्णिम युग की शानदार यादें आज भी कॉमिक्स प्रेमियों के दिलों में ताजा हैं। नीचे प्रस्तुत छायाचित्र राज कॉमिक्स के चर्चित नायक सुपर कमांडो ध्रुव के एक विंटेज विज्ञापन को दर्शाता है। इस कहानी का नाम है “वीडियो विलेन”, जिसमें एक ऐसा विलेन सामने आता है जो हिंसा प्रेमी दर्शकों को सजीव टीवी यानी लाइव टीवी पर असली खून, असली लड़ाई और यहां तक कि मौत भी दिखाता है। यह शानदार कॉमिक्स श्री अनुपम सिन्हा जी द्वारा रची गई थी जिन्होंने सुपर कमांडो ध्रुव को अपनी अद्भुत कल्पना और कला से अमर बना दिया।

Art By Anupam Sinha
यह विज्ञापन अश्वराज के एक पेपरबैक कॉमिक्स के पिछले कवर पर छपा था, जिसमें खूँखार कातिल गुनालो सुपर कमांडो ध्रुव से रस्सी के सहारे सीधी भिड़ंत कर रहा है। ध्रुव के गले में रस्सी बंधी है और गुनेलो की कमर में भी। गुनेलो के हाथ में है एक धारदार फरसा और माहौल है सांसें रोक देने वाला! क्या ध्रुव इस खूनी खेल से बच पाएगा? यही रहस्य इस जबरदस्त कहानी में छिपा है। “तड़ाक“, इस ध्वनि और लिपि का भी अपना ही आनंद था!

उस दौर में इस कॉमिक्स का मूल्य मात्र 6 रुपये था और इसके साथ एक आकर्षक स्टीकर मुफ्त दिया गया था। यह वह दौर था जब राज कॉमिक्स अपने प्राइम टाइम पर थी और अनुपम जी की जादूगरी हर पृष्ठ पर झलकती थी। बाद में इसी कॉमिक्स से एक और विंटेज विज्ञापन सामने आया था, जिसमें ध्रुव को कुछ खतरनाक मोटरसाइकिल सवारों से भिड़ते हुए दिखाए गया था एवं ध्रुव ने अपने रिफ्लेक्स और अद्भुद करतब से एक्शन सीक्वेंस का मजा बांध दिया था। सचमुच, यह राज कॉमिक्स का स्वर्णिम युग था जिसे भुला पाना असंभव है।

आज जब हम डिजिटल युग में हर तरफ स्क्रीन से घिरे हैं, तब ‘राज कॉमिक्स’ के ऐसे विंटेज विज्ञापन और कहानियाँ हमें उस मासूम दौर में वापस ले जाते हैं जब “सुपरहीरो सिर्फ पन्नों पर नहीं, दिलों में भी बसते थे“। सुपर कमांडो ध्रुव जैसे किरदारों ने एक पूरी पीढ़ी को सिखाया कि सच्ची ताकत बहादुरी, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता में होती है। ‘वीडियो विलेन’ जैसी क्लासिक कॉमिक्स आज भी हमें वही रोमांच, वही धड़कनें तेज कर देने वाला एहसास देती हैं। वाकई, यह था राज कॉमिक्स का सुनहरा समय जिसे हम सभी कॉमिक्स प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते! आभार – कॉमिक्स बाइट!!
पढ़े: पुराने टी.वी. विज्ञापन(राज कॉमिक्स) भाग-3: सुपर कमांडो ध्रुव (Super Commando Dhruv)
Raj Comics Combo of Super Commando Dhruva Origin Series in Hindi
